कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. चुनावी बिगुल बजने से पहले सूबे में वार-पलटवार का दौर पर जारी है. आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में रविवार, 3 मार्च को कुरुक्षेत्र में INDI गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में हरियाणा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता एक मंच पर आए नजर. गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के समर्थन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा सहित कांग्रेस के दिगाज नेताओं ने लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान विपक्षा के नेताओं ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
चुनाव से पहले एक मंच पर नजर आए कांग्रेस और AAP के नेता: इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के द्वारा अपना उम्मीदवार सुशील गुप्ता को उतारा गया है. वहीं, इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूरा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुरुक्षेत्र कांग्रेस भवन में पहुंचे जहां पर कुरुक्षेत्र लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता के द्वारा किया गया था. जहां कुछ समय पहले INDI गठबंधन के आपसी नेताओं में मतभेद देखने को मिल रहे थे तो वहीं अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट जीतने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एक मंच पर आ गए हैं. जहां पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा स्थानीय लोगों से सुशील गुप्ता के लिए वोट की अपील की गई.
हरियाणा में सभी 10 सीटें जीतने का दावा: इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा "इंडिया गठबंधन हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल करेगा और हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे. जिसके चलते आज मैं कुरुक्षेत्र में पहुंचा हूं और मैंने यहां की जनता से डॉक्टर सुशील गुप्ता को वोट देने की अपील की है. इस बार बीजेपी की विदाई तय है"
नायब सैनी पर बरसे सुशील गुप्ता: वहीं, कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार और हरियाणा आम पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा "हम यह चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत एक मंच पर लड़ रहे हैं. हम पूरे भारत में एक दूसरे को समर्थन कर रहे हैं ताकि हम भाजपा को हरा सके. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज इंडिया गठबंधन के तहत हमारे लिए यहां पर जनता से रूबरू होने के लिए आए हैं और वोट की अपील की है. अग्रवाल समाज ने पहले भी समाज हित में बहुत काम किए हैं. मैं जानता हूं कि कुरुक्षेत्र में जनता की क्या समस्या है, मैं उसका निवारण करूंगा."