चंडीगढ़/दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने हरियाणा में सभी 10 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर इंडिया गठबंधन ने महज एक सीट कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर ही उम्मीदवार का ऐलान किया है. शेष 9 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ने वाली है. प्रदेश में 25 मई को मतदान है लेकिन कांग्रेस अभी तक एक भी सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं कर पाई है. हालांकि पार्टी में सीट को लेकर मंथन का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज (शुक्रवार, 12 अप्रैल को) दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल चर्चा होने वाली है.
हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक: लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने को लेकर दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक होने जा रही है. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास की अध्यक्षता में यह बैठक होने वाली है. सूत्रों के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी में नाम फाइनल कर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति को रिपोर्ट भेजी जाएगी.