जींद: सीएम नायब सिंह सैनी ने जींद में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा "पीएम मोदी की गारंटी पर पूरा देश विश्वास करता है. जो पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हुआ वो कभी संभव नहीं था. हरियाणा की भाजपा के शासनकाल में काफी तरक्की हुई है. मनोहर लाल ने सीएम बनते ही एक प्रण लिया था कि बिना खर्ची और बिना पर्ची के गरीबों के बच्चों मेरिट के आधार पर नौकरी देंगे. बीजेपी के राज में गरीब परिवार के बच्चे बड़े-बड़े अधिकारी भी बने. बीजेपी ने खर्ची और पर्ची को बंद किया. जिससे पढ़े-लिखे युवा को मेरिट के आधार पर रोजगार मिला. जो भीड़ आज यहां पहुंची है वो इस बात की गारंटी दे रही है कि उचाना हलके से भाजपा उम्मीदवार रिकॉर्ड मतों से जीत रहा है."
संकल्प रैली से सीएम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो बीरेंद्र सिंह को अपने पिता की तरह मानते हैं. "जब देश की बात है और देश की समस्या के समाधान के लिए बीजेपी सरकार जरूरी है. बावजूद इसके वो देश को तोड़ने वालों के साथ चले गए. फिर से कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठ गए. जिस कांग्रेस ने देश को 55 साल तक लूटा."
अरविंद शर्मा का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना: रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा को एक बार फिर से टिकट दिए जाने पर रोहतक में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस मौके पर अरविंद शर्मा ने कहा "हुड्डा परिवार को हार का डर सता रहा है. इसलिए परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव लड़ने के लिए आगे नहीं आ रहा है. जिस समय फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान रोहतक जल रहा था, तब हुड्डा परिवार कहां था. कांग्रेस पार्टी के नेता नौजवानों को बहका रहे हैं." बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान का जिक्र करते हुए कहा कि वे हुड्डा परिवार के इशारे पर पर्ची खर्ची की सरकार दोबारा लाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोकसभा चुनाव है, इसलिए देश हित से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ा जा रहा है.
सुभाष बराला का केजरीवाल पर निशाना: राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तानाशाह करार दिया. उनका कहना है कि नैतिकता के आधार पर अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल की नैतिकता खत्म हो चुकी है और वो तानाशाह की तरह जेल में सरकार चला रहे हैं. सुभाष बराला ने कहा कि अन्ना आंदोलन से लेकर अब तक अरविंद केजरीवाल ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन अब उनके भ्रष्टाचार जनता के सामने है. सुभाष बराला ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को लालू यादव और अरविंद केजरीवाल से ही फुर्सत नहीं है, यही कारण है कि कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट सामने नहीं आ रही और कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे.