हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सियासी बयानबाजी तेज, हर कोई कर रहा जीत का दावा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. हर कोई चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रहा है.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 31, 2024, 2:33 PM IST

जींद: सीएम नायब सिंह सैनी ने जींद में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा "पीएम मोदी की गारंटी पर पूरा देश विश्वास करता है. जो पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हुआ वो कभी संभव नहीं था. हरियाणा की भाजपा के शासनकाल में काफी तरक्की हुई है. मनोहर लाल ने सीएम बनते ही एक प्रण लिया था कि बिना खर्ची और बिना पर्ची के गरीबों के बच्चों मेरिट के आधार पर नौकरी देंगे. बीजेपी के राज में गरीब परिवार के बच्चे बड़े-बड़े अधिकारी भी बने. बीजेपी ने खर्ची और पर्ची को बंद किया. जिससे पढ़े-लिखे युवा को मेरिट के आधार पर रोजगार मिला. जो भीड़ आज यहां पहुंची है वो इस बात की गारंटी दे रही है कि उचाना हलके से भाजपा उम्मीदवार रिकॉर्ड मतों से जीत रहा है."

संकल्प रैली से सीएम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो बीरेंद्र सिंह को अपने पिता की तरह मानते हैं. "जब देश की बात है और देश की समस्या के समाधान के लिए बीजेपी सरकार जरूरी है. बावजूद इसके वो देश को तोड़ने वालों के साथ चले गए. फिर से कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठ गए. जिस कांग्रेस ने देश को 55 साल तक लूटा."

अरविंद शर्मा का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना: रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा को एक बार फिर से टिकट दिए जाने पर रोहतक में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस मौके पर अरविंद शर्मा ने कहा "हुड्डा परिवार को हार का डर सता रहा है. इसलिए परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव लड़ने के लिए आगे नहीं आ रहा है. जिस समय फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान रोहतक जल रहा था, तब हुड्डा परिवार कहां था. कांग्रेस पार्टी के नेता नौजवानों को बहका रहे हैं." बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान का जिक्र करते हुए कहा कि वे हुड्डा परिवार के इशारे पर पर्ची खर्ची की सरकार दोबारा लाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोकसभा चुनाव है, इसलिए देश हित से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ा जा रहा है.

सुभाष बराला का केजरीवाल पर निशाना: राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तानाशाह करार दिया. उनका कहना है कि नैतिकता के आधार पर अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए, लेकिन अरविंद केजरीवाल की नैतिकता खत्म हो चुकी है और वो तानाशाह की तरह जेल में सरकार चला रहे हैं. सुभाष बराला ने कहा कि अन्ना आंदोलन से लेकर अब तक अरविंद केजरीवाल ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन अब उनके भ्रष्टाचार जनता के सामने है. सुभाष बराला ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को लालू यादव और अरविंद केजरीवाल से ही फुर्सत नहीं है, यही कारण है कि कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट सामने नहीं आ रही और कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे.

अजय चौटाला का कांग्रेस पर निशाना: भिवानी में अजय चौटाला ने कहा कि हमने भिवानी संसदीय क्षेत्र के लोगों से जो वादे किए, वो पूरे किए और आगे भी जो वादे होंगे, वो पूरे होंगे. कांग्रेस की टिकट घोषित ना होने पर उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में ये हाल है कि टिकट एक दूसरे पर थोपी जा रही है. अपने कुछ बागी विधायकों के बीजेपी में जाने की संभावना पर अजय चौटाला ने साफ किया कि इससे जेजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि हमारा संगठन ज्यों का त्यों मज़बूत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इन विधायकों को लेकर करेगी क्या.

'मनोहर लाल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए था ': कुरुक्षेत्र में अशोक अरोड़ा से पूछा गया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को करनाल से उप चुनाव लड़ना चाहिए या फिर नहीं. इसको लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं. जहां एक साल तक चुनाव नहीं हुए जैसे सांसद रतन लाल कटारिया के निधन के बाद कोई चुनाव नहीं हुआ. इसलिए मैं ये समझता हूं कि मनोहर लाल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. पता नहीं उन्होंने जल्दबाजी में या गुस्से में इस्तीफा दे दिया और चुनाव आयोग को भी इतनी जल्दी नहीं करनी चाहिए थी, क्योंकि इससे पब्लिक और पार्टियों पर अधिक खर्च पड़ता है. इसलिए करनाल का उपचुनाव कराने की कोई जरूरत नहीं थी.

भिवानी हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि ने कहा कि हरियाणा प्रदेश विकास के क्षेत्र में देश के अग्रणी 5 राज्यों में शामिल है. पिछले साढ़े 9 वर्ष के भाजपा कार्यकाल में राज्य सरकार ने समान रूप से प्रदेश में विकास कार्य करवाए हैं. प्रदेश के युवाओं को बगैर भेदभाव के मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का कार्य किया है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि ने कहा कि उनके विभाग में 162 करोड़ रुपये के घोटाले की बात को लेकर जो सवाल पूछा जा रहा है, उसके लिए वे किसी भी जिम्मेदार घोटालेबाज को बख्शेंगे नहीं. मंत्री विशंभर वाल्मीकि ने कहा कि 28 साल बाद बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र को मंत्री पद मिला है. बवानीखेड़ा को ये मंत्री पद मिलना गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का बड़ा खुलासा, बताया कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट - Etv Bharat Exclusive

ये भी पढ़ें- क्या सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कुमारी सैलजा? सुनिए क्या जवाब दिया - KUMARI SELJA ON CONGRESS CANDIDATE

ABOUT THE AUTHOR

...view details