ETV Bharat / state

हिसार का बहादुर बेटा, 10 साल के बच्चे ने दादी को बदमाश के चंगुल से छुड़ाया, लिफ्ट देने के बहाने की थी लूटने की कोशिश - BRAVE SON OF HISAR

Brave son of Hisar: हिसार में बुजुर्ग महिला से लूट की कोशिश का मामला सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर

Brave son of Hisa
Brave son of Hisar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2025, 12:10 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 12:21 PM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार में दस साल के आयुष ने अपनी दादी को बदमाश के चंगुल से बचा लिया. अब हर कोई आयुष के साहस और समझदारी की तारीफ कर रहा है. 5वीं कक्षा के आयुष ने बताया कि कार सवार युवकों ने उसे और उसकी दादी को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया और फिर पिस्तौल के बल पर उनकी कान की बाली को लेने की कोशिश करने लगा. इस बीच संयम और साहस का परिचय देते हुए आयुष ने अपनी दादी को बचा लिया.

हिसार में बुजुर्ग महिला से लूट की कोशिश: आयुष के पिता सुनील ने बताया कि वो हिसार के पायल गांव में रहते हैं. सोमवार को दस साल का आयुष अपनी दादी के साथ गांव से हिसार जा रहा था. दोनों पायल गांव के बस अड्डे पर हिसार जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान आयुष की दादी कलावती ने एक कार चालक को हिसार जाने का इशारा किया. इसके बाद कार चालक ने दोनों को अपनी कार में बैठा लिया.

दस साल के बच्चे ने दिखाई बहादुरी: कुछ दूर जाने पर कार चालक ने कलावती को पिस्तौल दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दी और कान की बालियां उतारने को कहा. ये सब देख बहादुर आयुष घबराया नहीं. उसने दिमाग से काम लिया. उसने तुरंत कार का शीशा उतारा और चिल्लाना शुरू कर दिया. पास में पेट्रोल पंप था. बच्चे की आवाज सुनकर सभी कार की तरफ दौड़ पड़े. इस दौरान कार चालक ने दोनों को नीचे उतारा और फरार हो गया.

आरोपी कार चालक गिरफ्तार: इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि जिस पिस्तौल के बल पर उसने लूट की कोशिश की थी. वो पिस्तौल खिलाना थी. कार चालक खिलौने वाली पिस्तौल से लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था.

ये भी पढ़ें- नूंह के तेड़ गांव में चला पीला पंजा, ग्रामीणों के अवैध कब्जे पर एक्शन, दलितों को श्मशान जाने का नहीं था रास्ता - ACTION ON ENCROACHMENT IN NUH

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में हादसा, सेक्टर-17 में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी, आज ही होने वाली थी मरम्मत... देखें Video - BUILDING COLLAPSED IN CHANDIGARH

हिसार: हरियाणा के हिसार में दस साल के आयुष ने अपनी दादी को बदमाश के चंगुल से बचा लिया. अब हर कोई आयुष के साहस और समझदारी की तारीफ कर रहा है. 5वीं कक्षा के आयुष ने बताया कि कार सवार युवकों ने उसे और उसकी दादी को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया और फिर पिस्तौल के बल पर उनकी कान की बाली को लेने की कोशिश करने लगा. इस बीच संयम और साहस का परिचय देते हुए आयुष ने अपनी दादी को बचा लिया.

हिसार में बुजुर्ग महिला से लूट की कोशिश: आयुष के पिता सुनील ने बताया कि वो हिसार के पायल गांव में रहते हैं. सोमवार को दस साल का आयुष अपनी दादी के साथ गांव से हिसार जा रहा था. दोनों पायल गांव के बस अड्डे पर हिसार जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान आयुष की दादी कलावती ने एक कार चालक को हिसार जाने का इशारा किया. इसके बाद कार चालक ने दोनों को अपनी कार में बैठा लिया.

दस साल के बच्चे ने दिखाई बहादुरी: कुछ दूर जाने पर कार चालक ने कलावती को पिस्तौल दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दी और कान की बालियां उतारने को कहा. ये सब देख बहादुर आयुष घबराया नहीं. उसने दिमाग से काम लिया. उसने तुरंत कार का शीशा उतारा और चिल्लाना शुरू कर दिया. पास में पेट्रोल पंप था. बच्चे की आवाज सुनकर सभी कार की तरफ दौड़ पड़े. इस दौरान कार चालक ने दोनों को नीचे उतारा और फरार हो गया.

आरोपी कार चालक गिरफ्तार: इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि जिस पिस्तौल के बल पर उसने लूट की कोशिश की थी. वो पिस्तौल खिलाना थी. कार चालक खिलौने वाली पिस्तौल से लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था.

ये भी पढ़ें- नूंह के तेड़ गांव में चला पीला पंजा, ग्रामीणों के अवैध कब्जे पर एक्शन, दलितों को श्मशान जाने का नहीं था रास्ता - ACTION ON ENCROACHMENT IN NUH

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में हादसा, सेक्टर-17 में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी, आज ही होने वाली थी मरम्मत... देखें Video - BUILDING COLLAPSED IN CHANDIGARH

Last Updated : Jan 7, 2025, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.