जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत प्रथम चरण के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. अब तक 7 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 9 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं. शुक्रवार को नामांकन के तीसरे दिन कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किए.
9 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र दाखिल किए: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर और दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 1-1 प्रत्याशी ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं. पूर्व में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन प्रस्तुत करने वाले एक प्रत्याशी ने एक अतिरिक्त नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है. गुप्ता ने बताया कि बुधवार को जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र लिए एक-एक प्रत्याशी ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए थे. इस प्रकार, अब तक जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 2-2 प्रत्याशी नामांकन प्रस्तुत कर चुके हैं.