ETV Bharat / state

Rajasthan: दिवाली की आधी रात हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की नकदी और सामान हुआ खाक

धौलपुर के राजाखेड़ा में दिवाली की आधी रात हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई. हादसे में लाखों रुपए का सामान और नकदी जल गई.

Hardware shop on the midnight of Diwali
हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा में दीपावली की आधी रात धौलपुर मार्ग पर सेन्थियां मोटर्स के सामने एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में पीड़ित व्यापारी की दुकान में रखी करीब 7 लाख रुपए की नगदी सहित 30 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. घटना गुरुवार-शुक्रवार रात्रि करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है. दुकान में से धुंआ उठता देख जब आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी लगी, तो मामले की सूचना व्यापारी को भी दी गई.

बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होंने निजी स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. मामले की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन को भी दी गई. जिसके बाद उन्होंने मौके पर फायर ब्रिगेड को भेजा. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया है. घटना को लेकर पीड़ित व्यापारी पालेन्द्र निवासी अम्बरपुर ने बताया कि वह राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर हार्डवेयर की दुकान करता है जिसमें आधी रात अचानक भीषण आग लग गई. व्यापारी ने बताया कि शायद दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ है जिसकी वजह से यह आग हादसा हुआ है.

पढ़ें: Rajasthan: छोटी दिवाली की रात प्लास्टिक कंपनी में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि आग हादसे में दुकान में रखी सबमर्सिबल मोटर, पाइप, बिजली की केबिल और अन्य सामान के साथ दो दिन की दुकानदारी के लिए करीब 7 लाख रुपए की नगदी जलकर खाक हो गई. दावा है कि इस घटना में पीड़ित व्यापारी को करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं इस घटना से आसपास के मकानों में भी दरारें आने की जानकारी सामने आई है.

राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा में दीपावली की आधी रात धौलपुर मार्ग पर सेन्थियां मोटर्स के सामने एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में पीड़ित व्यापारी की दुकान में रखी करीब 7 लाख रुपए की नगदी सहित 30 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. घटना गुरुवार-शुक्रवार रात्रि करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है. दुकान में से धुंआ उठता देख जब आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी लगी, तो मामले की सूचना व्यापारी को भी दी गई.

बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होंने निजी स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. मामले की सूचना नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन को भी दी गई. जिसके बाद उन्होंने मौके पर फायर ब्रिगेड को भेजा. फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया है. घटना को लेकर पीड़ित व्यापारी पालेन्द्र निवासी अम्बरपुर ने बताया कि वह राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर हार्डवेयर की दुकान करता है जिसमें आधी रात अचानक भीषण आग लग गई. व्यापारी ने बताया कि शायद दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ है जिसकी वजह से यह आग हादसा हुआ है.

पढ़ें: Rajasthan: छोटी दिवाली की रात प्लास्टिक कंपनी में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि आग हादसे में दुकान में रखी सबमर्सिबल मोटर, पाइप, बिजली की केबिल और अन्य सामान के साथ दो दिन की दुकानदारी के लिए करीब 7 लाख रुपए की नगदी जलकर खाक हो गई. दावा है कि इस घटना में पीड़ित व्यापारी को करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं इस घटना से आसपास के मकानों में भी दरारें आने की जानकारी सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.