अलवर : दीपावली के पर्व पर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के दिवाकरी गांव में आतिशबाजी करते समय एक बालक की जेब में रखा बम फट गया. इसके चलते उसके पैर के पास का करीब 60 फीसदी हिस्सा झुलस गया. घटना के तुरंत बाद परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अलवर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर दिया गया.
घायल बालक नैतिक (15) के बड़े भाई हरीश ने बताया कि दीपावली की रात करीब 11 बजे नैतिक अपने घर के बाहर पटाखे चला रहा था. इसी क्रम में नैतिक की पेंट की जेब में बम रखे थे. इसी दौरान वो दीपक लेकर पटाखे जलाने गया तो जलता दीपक उसके हाथ से छिटक कर पैर पर गिर गया. उसके बाद जेब में रखे बम ने दीपक की चिंगारी को पकड़ लिया और पेंट में ही बम फट गया.
इसे भी पढ़ें - पटाखे छोड़ने को लेकर पार्षद के पति पर चाकूबाजी मामला, 11 और आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस घटना में नैतिक के एक हाथ और दोनों पैर के करीब 60 फीसदी हिस्से झुलस गए हैं. घटना की सूचना लगते ही परिजन नैतिक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बर्न वार्ड में उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में भी दीपावली के दौरान पटाखे जलाने के क्रम में कई ऐसी घटनाएं घटी.