मुंबई: दिवाली के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा रही है. हालांकि, इस दिन स्टॉक एक्सचेंज में सामान्य कारोबार नहीं होता. आज शाम को मुहूर्त कारोबार के लिए केवल एक घंटे शेयर बाजार खुलेगा. इस अवसर पर, बीएसई और एनएसई एक्सचेंजों में मुहूर्त ट्रेडिंग प्री ओपनिंग का समय शाम 5:45 बजे से 6 बजे तक रहेगा.
मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत पहली बार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर वर्ष 1957 में हुई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर मुहूर्त ट्रेडिंग वर्ष 1992 से शुरू हुई थी. इलेक्ट्रॉनिक डीमैट अकाउंट आने से पहले ट्रेडर्स एक्सचेंजों पर आकर मुहूर्त ट्रेडिंग में हिस्सा लेते थे.
मुहूर्त ट्रेडिंग के बीते 11 वर्षों के इतिहास को उठाकर देखें तो 11 में से 9 सत्रों में शेयर बाजार ने सकारात्मक प्रदर्शन किया है. 2018 से बाजार ने मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन लगातार सकारात्मक रिटर्न दिया है. केवल 2016 और 2017 में नकारात्मक रिटर्न दिया था.
2023 के मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स 355 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 65,259 और निफ्टी 50 इंडेक्स 100 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 19,525 पर बंद हुआ था. इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने लार्जकैप से बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.67 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया था.
कई खंडों में निवेश: शाम के मुहूर्त ट्रेडिंग स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स और ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग और उधार जैसे कई खंडों में भी कारोबार देखा जाएगा. बीएसई और एनएसई ने 20 अक्टूबर को सर्कुलर के जरिए अलग-अलग इसकी घोषणा की थी. नॉर्मल डे मार्केट सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुला रहता है. साथ ही प्री-मार्केट सेशन सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक है.
शुभ मुहूर्त के दौरान निवेश?: हिंदू परंपरा के अनुसार मुहूर्त एक शुभ समय होता है. उस दौरान ग्रहों की स्थिति अनुकूल मानी जाती है. इसी तरह यह भी माना जाता है कि शुभ अवसर पर कोई भी काम करने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं. इस कारण से, दिवाली के शुभ अवसर पर, लक्ष्मी पूजा के दौरान, शेयर बाजार एक घंटे के लिए खुलता है.