बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में शाम 6 बजे वोटिंग संपन्न, कुल 57.55% मतदान, 4 जून प्रत्याशियों के भाग्य का खुलेगा पिटारा - Voting In Sitamarhi - VOTING IN SITAMARHI

Sitamarhi Lok Sabha Seat : बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर सोमवार को पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया सीतामढ़ी में शाम 06 बजे तक कुल 57.55 % मतदान हुआ है. इस सीट पर एनडीए से जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी अर्जुन राय के बीच मुकाबला है. 4 जून को रिजल्ट आएगा. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी लोकसभा सीट
सीतामढ़ी लोकसभा सीट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 6:37 AM IST

Updated : May 20, 2024, 6:56 PM IST

सीतामढ़ीःलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पांचवें चरण में बिहार के 5 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. सीतामढ़ी में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 6 बजे संपन्न हो गई. सीतामढ़ी में कुल 57.55 % मतदान हुआ. इस सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है. 4 जून को पूरे देश में एक साथ रिजल्ट आएगा. इस दिन सीतामढ़ी के प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा. प्रत्याशी के साथ साथ मतदाता भी 4 जून का बेसब्र से इंतजार कर रहे हैं.

Sitamarhi Lok Sabha Seat Voting Updates:

  • सीतामढ़ी में शाम 06 बजे मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 57.55 फीसदी वोटिंग हुई, 4 जून को आएगा रिजल्ट.
  • सीतामढ़ी में शाम 05 बजे तक 53.13 फीसदी वोटिंग
  • सीतामढ़ी में दोपहर 03 बजे तक 45.19 फीसदी वोटिंग
  • सीतामढ़ी में दोपहर 1 बजे तक 35.01 फीसदी वोटिंग
  • सीतामढ़ी में सुबह 11 बजे तक 22.70 % मतदान
  • सीतामढ़ी में सुबह 9 बजे तक 9.49 % मतदान
  • सीतामढ़ी में नक्सलियों के गढ़ बलुआ में मतदाताओं में उत्साह
  • सीतामढ़ी से जेडीयू प्रत्याशी और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने पत्नी के साथ वोट डाला
  • सीतामढ़ी में सुबह 7 बजे से मतदान जारी. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़.
  • वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह, मतदान केंद्र पर भारी भीड़
  • जेडीयू के देवेश चंद्र ठाकुर और आरजेडी के अर्जुन राय के बीच लड़ाई
  • सीतामढ़ी में 7 बजे मतदान शुरू
    सीतामढ़ी में मतदान (ETV Bharat)

1932 मतदान केंद्र बनाए गए :सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने 1932 मतदान केंद्र बनाए गए. 18 चलंत मतदान केंद्र बनाया गया. सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1947992 है. डीएम रिची पांडे के मुताबिक चुनाव को लेकर 195 सेक्टर पदाधिकारी को तैनात किया गया. सभी विधानसभा में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए. 969 मतदान केंद्रों से लाइव वेब कास्टिंग की गई.

सीतामढ़ी का सांसद कौन? : सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट है. इसमें सीतामढ़ी, बथनाहा और परिहार में बीजेपी, सुरसंड, और रुन्नीसैदपुर जदयू और एक सीट बाजपट्टी पर राजद विधायक हैं. यानि सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर एनडीए का कब्जा होता दिख रहा है. हालांकि दोनों दल जीत का अपना अपना दावा कर रही है. 4 जून को रिजल्ट आने पर तय हो जाएगा कि सीतामढ़ी का सांसद कौन होगा?

ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

दो बार से एनडीए का कब्जाः सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र एनडीए का गढ़ माना जाता रहा है. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉक्टर अर्जुन राय 2009 में एनडीए उम्मीदवार के रूप में सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. लेकिन महागठबंधन से 2014 और 2019 में उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्हें हर का सामना करना पड़ा. 2024 में फिर से इंडिया गठबंधन ने उन पर भरोसा जाताया है.

देवेश चंद्र ठाकुर VS अर्जुन रायः एनडीए ने बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. राजद के अर्जुन राय से मुकाबला होगा. देवेश चंद्र ठाकुर लगातार 22 वर्षों से बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. दो बार निर्दलीय और दो बार जदयू प्रत्याशी के रूप में तिरहुत स्नातक से MLC बने हैं. वर्तमान में यहां से सुनील कुमार पिंटू जदयू सांसद हैं लेकिन इसबार देवेश चंद्र ठाकुर मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:क्या NDA का गढ़ को भेद पाएंगे महागठबंधन के 'अर्जुन'? जानिए सीतामढ़ी लोकसभा सीट का पूरा समीकरण - SITAMARHI LOK SABHA SEAT

सीतामढ़ी से BJP के बागी श्याम नंदन किशोर ने किया नामांकन, शहर में समर्थकों के साथ निकाली रैली - Sitamarhi Lok Sabha Seat

Last Updated : May 20, 2024, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details