जमुई: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार जोर पकड़ने लगा है. सभी सियासी दलों ने अपने योद्धाओं को 'रण' क्षेत्र में उतार दिया है. इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी राजद नेता अर्चना रविदास सभी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा है कि यहां से जीत के बाद वो जमुई में इतना विकास करेंगी कि कोई इसे पिछड़ा इलाका नहीं कह पाएगा. जमुई लोकसभा सीट का चुनाव पहले चरण में होना है, यहां 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
विकास और रोजगार पर होगा दाव: 2024 लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर जबाब देते हुए अर्चना रविदास ने कहा कि "मुद्दा विकास, रोजगार और नौकरी ही है. जब से लोकसभा क्षेत्र बना है आजतक जमुई को पिछड़ा इलाका ही कहा जाता रहा है. 10 साल मिला जिसमें काम नहीं हुआ है. मेरा मुद्दा है कि यहां इतना विकास होना चाहिए की जमुई को कोई पिछड़ा इलाका न कह सके."
'मैं यहां की बेटी हूं':लोकसभा चुनाव में लोकल बनाम बाहरी, महिला और युवा के चर्चा में होने की बात उन्होंने कहा कि "मुझे जनता की नब्ज टटोलने की जरूरत नहीं है, मैं यहां की बेटी हूं. जनता से परिवार की तरह जुड़ी हूं, धरेलू वातावरण जैसा है. लोग दिल की बात बताते हैं, सभी साथ है और किसी किंतू-परंतू की गुंजाइश नहीं है."
'महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे':वहीं महिलाओं के चर्चा में होने की बात पर उन्होंने कहा कि "मैं महिला हूं, महिला सशक्तिकरण की बात करती हूं. महिला ही काली, दुर्गा और सरस्वती हुई, महिला में ही सारी शक्ति हुई जो पुरूष में नहीं हुई. महिलाओं में भगवान ने इतनी शक्तियां दी है कि वो घर से लेकर बाहर तक सभी कुछ संभालने में सक्षम है. आज महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे हैं. पुरूष से भी आगे निकलकर अच्छी भुमिका निभा रही हैं. मैं भी अपने घर जमुई के आमजन के साथ इसी तरह से काम करूंगी."