बेतियाः 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुके हैं और सभी दलों ने अपने योद्धाओं को 'रण'क्षेत्र में उतार दिया है. बीजेपी के गढ़ कहे जानेवाले बेतिया लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके संजय जायसवालअब जीत का चौका मारने के लिए तैयार हैं. संजय जायसवाल का मानना है कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने जिस तरह काम किया है, इस बार जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा और NDA देश में 400 सीट जीतने में सफल होगी.
'जीत का चौका लगाने के तैयारः'संजय जायसवाल बेतिया सीट पर लगातार 2009 से जीत दर्ज करते आ रहे हैं यानी जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. क्या इस बार जीत का चौका लगेगा के सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा कि "इस बार चौका भी लगेगा. बॉल भी बाउंड्री पार होगी. एनडीए की सरकार बनेगी. इस बार 400 पर होगा. इस बार बिहार की 40 सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगी और केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी."
'देश में दो धाराएं चल रही हैं': संजय जायसवाल का कहना है कि इस देश में दो धाराएँ चल रही है.कांग्रेस के शासनकाल को सभी ने देखा और एनडीए के भी शासनकाल सभी ने देखा. अब जनता को तय करना है कि किसका शासन काल कैसा रहा. कांग्रेस के शासनकाल में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हुए हैं. जनता को कुछ नहीं मिला. लेकिन जब एनडीए की सरकार आई तो गरीबों को सुविधा मिली है. किसी भी एनडीए के मंत्री के ऊपर घोटाले का कोई आरोप नहीं लगा है."
'कोई चुनौती नहीं है':संजय जायसवाल ने कहा कि "पिछली बार धोखा देकर एक सीट महागठबंधन ने जीत ली थी. इस बार महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. आज तक महागठबंधन वालों ने कभी नहीं बताया कि उन्होंने अपनी सरकार में क्या क्या किया हैं. हमने मात्र 10 साल शासन किया और हम अपनी उपलब्धियां लोगों के सामने रख रहे हैं. महागठबंधन वाले सिर्फ पीएम मोदी के पीछे पड़े हुए हैं."
'जाम से दिलाई निजात':अपनी उपलब्धियों को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि "पाँच वर्ष पहले रक्सौल से लेकर रामगढ़वा तक जाम लगा रहता था. उसके लिए मैंने अलग से बाईपास बनवाया है. रक्सौल एक मात्र सब-डिवीज़न है जहाँ उसका एक अपना बाईपास बना हुआ है. जहाँ तक रक्सौल बजार के जाम की समस्या है तो यह नगर निगम की जिम्मेदारी होती है कि वह सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाए."