उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर Polling Updates; शाम पांच बजे तक 54.28% वोटिंग, दूल्हे ने किया मतदान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बुलंदशहर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान (Lok Sabha Election 2024) शुरू हुआ. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 5:43 PM IST

बुलंदशहरःबुलंदशहर सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. बीजेपी ने यहां से भोला सिंह को फिर से मैदान में उतारा है. सपा-कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने नगीना से सांसद रहे गिरीश चंद्र मैदान में हैं. वहीं, बुलंदशहर लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह सात बजते ही मतदाता बूथों की ओर रुख करने लगे हैं. चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी है. मतदाताओं के लिए आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं. बूथों पर वोटर पहुंचने लगे हैं. पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच सुबह नौ बजे तक 11.99% फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं, सुबह 11 बजे तक 23.43 फीसदी मतदान हो चुका था. जिले में दोपहर एक बजे तक 35.35 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं तीन बजे तक 44.45% मतदान हो चुका है. शाम पांच बजे तक 54.28 फीसदी मतदान हुआ है

पहली बार वोटर बने युवाओं के मुद्दे

ढ़कनगलाके ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कारःशिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सालाबाद के ढ़कनगला में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने गांव में विकास नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया वोट डालने का बहिष्कार किया है. दोपहर एक बजे तक लगभग चालीस वोट ही पोलिंग बूथ पर डालें गये थे. ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा के दस साल के कार्यकाल में गांव में कोई विकास नहीं हुआ है. अभी तक गांव में इंटरलॉकिंग व सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है. ग्रामीण कच्ची सड़कों से परेशान हैं. वोट नहीं पड़ने की सूचना पर ब्लॉक अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया. इसके बाद वोटिंग शुरू हुई.

पहली बार वोड डालने वाले युवाओं में दिखा उत्साह: लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में काफी उत्साह दिखने को मिल रहा है. अपने वोट के प्रति युवाओं में जागरूकता दिखी. उन्होंने कहा कि, कई सारे ऐसे मुद्दे हैं जिनके आधार पर पार्टियां को चुना रहे हैं. युवाओं ने शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों पर वोट करने की बात कही.

ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने किया मतदानःवहीं, कस्बा पहासू के मुकर्रम इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 295 पर अपनी विदाई होने से पहले लाल जोड़े में दुल्हन दीप्ति शर्मा ने पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहासू से औरंगाबाद अपनी ससुराल जाने से पहले मतदान करने के बाद दीप्ति शर्मा ने कहा कि उसने शिक्षा, रोजगार और विकास के नाम पर वोट किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी :भाजपा ने लगातार तीसरी बार बुलंदशहर सुरक्षित सीट से भोला सिंह पर भरोसा करते हुए उम्मीदवार बनाया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी रहे भोला सिंह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. सांसद भोला सिंह वर्ष 2014 से पहले रालोद में थे. लेकिन, फिर भाजपा में आ गए. 2014 में बुलंदशहर सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में भोला सिंह ने बसपा प्रत्याशी प्रदीप को हराया था. 2019 में बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को हराया.

भाजपा के उम्मीदवार को भारी मतों से हराया था :मूलरूप से जिला मुरादाबाद के मझौली देहात के गांव खुशालपुर के रहने वाले गिरीश चंद्र को बसपा प्रमुख मायावती का करीबी माना जाता है. 16 जनवरी 1964 को जन्मे गिरीश चंद्र ने बरेली के हरिश्चंद्र महाविद्यालय से बीए किया था. वह स्योहारा रोड पर आरएसएम तिराहा के निकट रहते हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में नगीना सीट से भाजपा के डॉ. यशवंत को 16832 वोटो से हराया था. यह बसपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. 24 जुलाई 2019 को अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति के सदस्य बने.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया :जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने एसएसपी श्लोक कुमार के साथ बूथों का निरीक्षण किया. पोलिंग पार्टियों से बूथ पर तैयारी व अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. जिला निर्वाचन अधिकारी ने धरपा, अगौरा व करौरा के बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. मतदान कार्मिकों से जानकारी लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू कराकर सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए. साथ ही मतदान कार्मिकों से खाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली. कार्मिकों ने बूथ पर ही मिड-डे मील के रसोइयों के माध्यम से खाने-पीने की व्यवस्था कराने की जानकारी दी.

'निर्भीकता से मत का प्रयोग करें मतदाता' :जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के महायज्ञ में अपने मत की आहुति देनी है. युवा, बुजुर्ग और महिलाएं समेत सभी मतदाता निर्भीकता से मत का प्रयोग करें. संविधान ने देश के नागरिकों को यह विशेष अधिकार दिया है, इसलिए बढ़-चढ़कर वोट करें. दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. सभी इस महापर्व को उल्लास के साथ मनाएं. निष्पक्ष और निडर होकर मतदान केंद्र जाएं और वोट डालें. पुलिस ने सुरक्षित मतदान की व्यवस्था की है.

एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि मतदाता मत का प्रयोग कर कर्तव्य का निर्वहन करें. इस महापर्व में निडर होकर अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करें. चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस बल तत्पर है. शरारती तत्वों पर नजर है. मतदाता किसी दबाव में न आएं, वोट डालने के बाद सीधे अपने घर जाएं. जिले भर में पुलिस टीम गश्त पर रहेगी. किसी भी तरह के प्रलोभन या अवांछित गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.

जिले में वोटर्स की संख्या : जिले के 18 लाख 40 हजार मतदाता अपना सांसद चुनेंगे. इनमें 9 लाख 50 हजार पुरुष और 8 लाख 90 हजार महिला वोटर्स हैं. इस सीट पर बीजेपी ने डॉ भोला सिंह को उतारा है. भोला सिंह यहां से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं, उन्हें इस बार हैट्रिक की आस है. वहीं, गठबंधन से कांग्रेस के शिवराम वाल्मीकि चुनावी मैदान में हैं. बसपा ने नगीना से सांसद गिरीश चंद्र जाटव को टिकट दिया है. जिले में कुल 756 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 188 संवेदनशील और 112 अतिसंवदेनशील मतदान केंद्र हैं. जिनको लेकर प्रशासन अलर्ट है. भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह मतदान से पहले भगवान की शरण में पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह ने पूजा अर्चना की. भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह मंदिर में पूजा अर्चना कर सीधा मतदान करने पहुंचे.

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार :बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र के गांव सुलैला में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह ने कहा कि सुलैला-जलालपुर मार्ग पिछले 15 साल से जर्जर है. जनप्रतिनिधियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, इसलिए ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया है. इस गांव में अभी तक कोई वोट नहीं पड़ सका है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : बसपा ने यूपी की बुलंदशहर सीट से घोषित किया उम्मीदवार, नगीना से बसपा सांसद गिरीश चंद्र पर खेला दांव

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने बुलंदशहर से लगातार तीसरी बार डॉ. भोला सिंह को दिया टिकट

Last Updated : Apr 26, 2024, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details