बुलंदशहरःबुलंदशहर सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. बीजेपी ने यहां से भोला सिंह को फिर से मैदान में उतारा है. सपा-कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने नगीना से सांसद रहे गिरीश चंद्र मैदान में हैं. वहीं, बुलंदशहर लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह सात बजते ही मतदाता बूथों की ओर रुख करने लगे हैं. चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी है. मतदाताओं के लिए आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं. बूथों पर वोटर पहुंचने लगे हैं. पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच सुबह नौ बजे तक 11.99% फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं, सुबह 11 बजे तक 23.43 फीसदी मतदान हो चुका था. जिले में दोपहर एक बजे तक 35.35 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं तीन बजे तक 44.45% मतदान हो चुका है. शाम पांच बजे तक 54.28 फीसदी मतदान हुआ है
ढ़कनगलाके ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कारःशिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सालाबाद के ढ़कनगला में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने गांव में विकास नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया वोट डालने का बहिष्कार किया है. दोपहर एक बजे तक लगभग चालीस वोट ही पोलिंग बूथ पर डालें गये थे. ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा के दस साल के कार्यकाल में गांव में कोई विकास नहीं हुआ है. अभी तक गांव में इंटरलॉकिंग व सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है. ग्रामीण कच्ची सड़कों से परेशान हैं. वोट नहीं पड़ने की सूचना पर ब्लॉक अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया. इसके बाद वोटिंग शुरू हुई.
पहली बार वोड डालने वाले युवाओं में दिखा उत्साह: लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में काफी उत्साह दिखने को मिल रहा है. अपने वोट के प्रति युवाओं में जागरूकता दिखी. उन्होंने कहा कि, कई सारे ऐसे मुद्दे हैं जिनके आधार पर पार्टियां को चुना रहे हैं. युवाओं ने शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों पर वोट करने की बात कही.
ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने किया मतदानःवहीं, कस्बा पहासू के मुकर्रम इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 295 पर अपनी विदाई होने से पहले लाल जोड़े में दुल्हन दीप्ति शर्मा ने पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहासू से औरंगाबाद अपनी ससुराल जाने से पहले मतदान करने के बाद दीप्ति शर्मा ने कहा कि उसने शिक्षा, रोजगार और विकास के नाम पर वोट किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी :भाजपा ने लगातार तीसरी बार बुलंदशहर सुरक्षित सीट से भोला सिंह पर भरोसा करते हुए उम्मीदवार बनाया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी रहे भोला सिंह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. सांसद भोला सिंह वर्ष 2014 से पहले रालोद में थे. लेकिन, फिर भाजपा में आ गए. 2014 में बुलंदशहर सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में भोला सिंह ने बसपा प्रत्याशी प्रदीप को हराया था. 2019 में बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को हराया.
भाजपा के उम्मीदवार को भारी मतों से हराया था :मूलरूप से जिला मुरादाबाद के मझौली देहात के गांव खुशालपुर के रहने वाले गिरीश चंद्र को बसपा प्रमुख मायावती का करीबी माना जाता है. 16 जनवरी 1964 को जन्मे गिरीश चंद्र ने बरेली के हरिश्चंद्र महाविद्यालय से बीए किया था. वह स्योहारा रोड पर आरएसएम तिराहा के निकट रहते हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में नगीना सीट से भाजपा के डॉ. यशवंत को 16832 वोटो से हराया था. यह बसपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. 24 जुलाई 2019 को अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति के सदस्य बने.