ETV Bharat / state

52 इंजीनियरों ने लखनऊ में बनवाए 83 अवैध अपार्टमेंट, LDA की जांच में दोषियों की संख्या बढ़ी - LDA NEWS

एलडीए की ओर से रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजनी की तैयारी. ध्वस्तीकरण आदेश होने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप.

lda lucknow development authority illegal flats apartments.
एलडीए ने 83 अवैध अपार्टमेंट बनवाने के दोषी और इंजीनियरों को खोजा. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 8:38 AM IST

लखनऊ: करीब 15 साल पहले शहर में अवैध रूप से जो 83 अपार्टमेंट बनाए गए थे, उनको बनवाने में एलडीए के 26 और इंजीनियरों को दोषी माना गया है. एलडीए ने ऐसे इंजीनियरों को दोषी माना है, जिन्होंने ध्वस्तीकरण आदेश होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है. इस मामले में पहले भी 26 इंजीनियर अवैध रूप से अपार्टमेंट बनवाने के दोषी पाए गए थे. अब नए नाम सामने आने के बाद अवैध अपार्टमेंट बनवाने वाले इंजीनियरों की तादाद बढ़कर 52 गई है.


ये भी पढ़ेंः लखनऊ में LDA का फिर सख्त एक्शन, अब इन इलाकों में अवैध निर्माण सील - LDA NEWS

मिलीभगत कब आई थी सामनेः मिलीभगत वाले इंजीनियरों के नाम वर्ष 2014 में पहली बार तब सामने आए, जब एक जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. उस समय एलडीए ने 26 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी थी, मगर एक भी इंजीनियर पर कार्रवाई नहीं हुई.


फिर सुनवाई तेज हुईः उसी जनहित याचिका पर फिर सुनवाई तेज हुई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को इस मामले में दस जनवरी तक हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करना है. इससे प्रमुख सचिव आवास की भी परेशानी बढ़ी है. इस मामले में अब एलडीए ने भी जांच तेज की. एलडीए के अफसरों ने बताया कि वर्ष 2014 में अवैध घोषित 83 अपार्टमेंटों को गिराने के लिए करीब एक सप्ताह पहले नोटिस हुए हैं. इसके साथ ही 26 और इंजीनियरों को अवैध अपार्टमेंट बनवाने का दोषी पाया गया है. जिन्हें दोषी पाया गया है उनमें उनमें ज्यादातर अवर अभियंता हैं, कई रिटायर भी हो चुके हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इस मामले में जितने भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा.

लखनऊ: करीब 15 साल पहले शहर में अवैध रूप से जो 83 अपार्टमेंट बनाए गए थे, उनको बनवाने में एलडीए के 26 और इंजीनियरों को दोषी माना गया है. एलडीए ने ऐसे इंजीनियरों को दोषी माना है, जिन्होंने ध्वस्तीकरण आदेश होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है. इस मामले में पहले भी 26 इंजीनियर अवैध रूप से अपार्टमेंट बनवाने के दोषी पाए गए थे. अब नए नाम सामने आने के बाद अवैध अपार्टमेंट बनवाने वाले इंजीनियरों की तादाद बढ़कर 52 गई है.


ये भी पढ़ेंः लखनऊ में LDA का फिर सख्त एक्शन, अब इन इलाकों में अवैध निर्माण सील - LDA NEWS

मिलीभगत कब आई थी सामनेः मिलीभगत वाले इंजीनियरों के नाम वर्ष 2014 में पहली बार तब सामने आए, जब एक जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. उस समय एलडीए ने 26 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी थी, मगर एक भी इंजीनियर पर कार्रवाई नहीं हुई.


फिर सुनवाई तेज हुईः उसी जनहित याचिका पर फिर सुनवाई तेज हुई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को इस मामले में दस जनवरी तक हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करना है. इससे प्रमुख सचिव आवास की भी परेशानी बढ़ी है. इस मामले में अब एलडीए ने भी जांच तेज की. एलडीए के अफसरों ने बताया कि वर्ष 2014 में अवैध घोषित 83 अपार्टमेंटों को गिराने के लिए करीब एक सप्ताह पहले नोटिस हुए हैं. इसके साथ ही 26 और इंजीनियरों को अवैध अपार्टमेंट बनवाने का दोषी पाया गया है. जिन्हें दोषी पाया गया है उनमें उनमें ज्यादातर अवर अभियंता हैं, कई रिटायर भी हो चुके हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इस मामले में जितने भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः मिल्कीपुर उपचुनाव; सपा के आरोपों का बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- परिणाम के बाद EVM पर फोड़ेंगे ठीकरा

ये भी पढ़ेंः निरंजनी अखाड़े ने साध्वी ऋतम्भरा की शिष्या सत्यप्रिया गिरी को बनाया महामंडलेश्वर, जानिए पदवी के लिए क्या है योग्यता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.