सीपी जोशी का कांग्रेस पर निशाना... जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बयानबाजी तेज होती जा रही है. कांग्रेस इस बार प्रदेश की तीन सीटों पर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. कांग्रेस की ओर से किए गए गठबंधन पर बीजेपी अब हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की ओर से किए जा रहे गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खत्म होने वाली है. गठबंधन ये बता रहा है कि कांग्रेस बैसाखियों पर आ गई है. वहीं, जयपुर शहर की सीट पर हुए टिकट बदलाव पर कहा कि कांग्रेस पहले टिकट देती है, फिर वापस ले लेती है. इस तरह से अपमानित करने का काम किया जाता है.
अपमानित किया जा रहा है : प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया चल रही है. सभा और रैलियां हो रही हैं, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. प्रत्याशियों का चयन (24 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है) का काम लगभग पूरा हो चुका है. जनता राजस्थान में फिर से 25 से 25 कमल खिलाने के लिए आतुर है. जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी का टिकट बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जयपुर में टिकट देकर वापस लिया. यह अपमानित करने का काम हुआ. कांग्रेस में पहले तो सोच-समझकर एक्सरसाइज नहीं होती, यह कांग्रेस की प्रक्रिया का हिस्सा है. भाजपा के 24 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी. राजस्थान की जनता का पूरा स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद भाजपा और प्रधानमंत्री को मिलेगा.
पढ़ें :भाजपा ने राजस्थान में दो सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, भीलवाड़ा होल्ड पर - Lok Sabha Elections 2024
कांग्रेस बैसाखियों पर आ गई : कांग्रेस की ओर से तीन सीटों पर किए जा रहे गठबंधन के सवाल पर जोशी ने कहा कि गठबंधन से आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस कितनी कमजोर हो गई है. कांग्रेस बैसाखी पर आ गई है. मैं समझता हूं कि जिस प्रकार से अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार में गठबंधन करने के बाद कांग्रेस खत्म सी हो गई है, उसी तरह राजस्थान में भी यह इसकी शुरुआत है. पहले भाजपा फिर कांग्रेस से हनुमान बेनीवाल के गठबंधन पर जोशी ने कहा कि यह कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल का व्यक्तिगत मामला है, लेकिन मैं यह कहूंगा कि राजस्थान की जनता यह नहीं भूली है कि किसने सनातन को गाली दी, किसने धारा 370 का विरोध किया, किसने राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया. जनता नाप-तौलकर अपना निर्णय करती है और राजस्थान की जनता अपना निर्णय कर चुकी है.
पार्टी में कोई नाराजगी नहीं : मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को टिकट देने के बाद उठने वाली नाराजगी के सवाल पर जोशी ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. अगली बार सीपी जोशी का भी टिकट कर सकता है. यहां व्यवस्था के नाते मंत्री होते हुए जिन दो लोगों का टिकट कटा, उनको राज्यसभा का मेंबर बनाया गया. टिकट कटना और मिलना यह प्रक्रिया है. किसका उपयोग कहां किया जाए, उसे कहां जिम्मेदारी दी जाए, यह पार्टी नेतृत तय करता है. जोशी ने कहा कि यहां कमल का निशान सर्वोपरि है. राजस्थान की जनता नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर आशीर्वाद देगी.