शिमला: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस किस पर दांव लगाएगी. इसके लिए दिल्ली में आज देर शाम कांग्रेस की बैठक होने जा रही है. जिसमें हिमाचल की चारों संसदीय क्षेत्र शिमला, कांगड़ा, मंडी व हमीरपुर से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभा सिंह दिल्ली रवाना हो गई है. देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी जंग के लिए अपने योद्धा उतारने के लिए मंथन शुरू कर दिया है.
इसी के तहत दिल्ली में आज कांग्रेस की बैठक होने जा रही है. जिसमें कांग्रेस हाईकमान के साथ हिमाचल में चारों संसदीय क्षेत्रों में चुनाव मैदान में उतारे जाने वाले संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह दिल्ली रवाना हो गई हैं. हालांकि प्रत्याशियों का नाम सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में ही फाइनल होगा. जिसके लिए निकट भविष्य में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी.
'चारों सीटों पर हम दर्ज करेंगे जीत'
दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए काफी पहले अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा कांग्रेस जल्द ही चारों संसदीय क्षेत्रों में उतारे जाने वाले संभावित उम्मीदवारों का नाम फाइनल करेगी. इसके लिए दिल्ली में बैठक रखी गई है. जिसमें उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की जाएगी. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस हाई कमान मजबूत उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारेगी और हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव भी कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है. उस पर भी पार्टी का पूरा ध्यान है. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का विकास किया है. प्रदेश की जनता इस बात से वाकिफ है. ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि राजनीति में चुनौतियां आती रहती हैं. उसका सामना किया जाएगा.
5 मंत्रियों को जिम्मेदारी
प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनावों के लिए संसदीय क्षेत्र मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला के लिए चुनाव प्रभारियों के साथ पब्लिसिटी, पब्लिकेशन और प्रशासनिक कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति कर दी है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मंडी, चंद्र कुमार को कांगड़ा, मुकेश अग्निहोत्री को हमीरपुर और रोहित ठाकुर को शिमला संसदीय क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को पब्लिसिटी, पब्लिकेशन और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को प्रशासनिक और समन्वय का दायित्व सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें-नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे ₹1500, जानें कहां और कैसे करें आवेदन?