उत्तर मुंबई / जयपुर.राजस्थान में भले ही चुनाव का शोर खत्म हो गया हो, लेकिन अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव प्रचार को प्रदेश भाजपा के नेता धार दे रहे हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित सत्ता और संगठन के नेताओं ने अलग-अलग राज्यों में मोर्चा संभाल रखा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और वह भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रैलिया के जरिए कांग्रेस पर सीधा हमला बोल रहे हैं. सीएम भजन लाल ने कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को देश की जनता की भावनाओं के विरुद्ध बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ही की गरीब की चिंता, देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है.
कांग्रेसी नेताओं का पाकिस्तान प्रेम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी नेताओं का पाकिस्तान प्रेम झलक रहा है, चुनाव जीतने के लिए कांग्रेसी रंगभेद और नस्लवाद की राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस के शासन में गरीबों की योजनाओं पर कट मनी चलती थी. इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया. कांग्रेसी लाडले राहुल गांधी भी अब यह नारा दे रहे हैं. कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है. इस चुनावों में देश की जनता ने इंडी ठगबंधन को नकार दिया है और साथ ही जमानत पर बाहर घूम रहे विपक्षी नेताओं पर अब आमजन विश्वास नहीं करता है.