ETV Bharat / state

भांकरोटा अग्निकांड : हादसे के बाद भजनलाल सरकार सख्त, विशेष अभियान के जरिए बंद होंगे ब्लैक स्पॉट्स - BHANKROTA ACCIDENT

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट
जयपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर : भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना के बाद ब्लैक स्पॉट्स को लेकर भजनलाल सरकार सख्त हो गई है. घटना की प्राथमिक जानकारी सामने आने के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल ने ब्लैक स्पॉट्स को लेकर कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएम ने ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए. इस अभियान में 2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स सुधारने का कार्य किया जाएगा.

ब्लैक स्पॉट्स पर सख्ती : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सड़क दुर्घटना के संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए, ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और कामों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाया जाए.

पढे़ं. पिंकसिटी में ब्लैक फ्राइडे : भांकरोटा अग्निकांड में अब तक 12 लोगों की मौत, 29 का अस्पताल में चल रहा है इलाज

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगभग 2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का काम किया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण और मरम्मत के कार्यों में निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. बता दें कि प्रदेश में एनएचएआई की ओर से 40 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर 812.64 करोड़ रुपए की लागत से इन्हें सुधारने का कार्य किया जा रहा है, जिनमें से 13 का काम पूरा हो चुका है और शेष का प्रक्रियाधीन है. इसी प्रकार, प्रदेश में एनएचएआई 821.51 करोड़ की लागत से 37 अन्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सुधारने के कार्य भी शीघ्र शुरू करने जा रहा है.

ये हो रहा सुधारकार्य : प्रदेश में एनएचई की ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ लगभग 650 करोड़ की लागत से 176 ब्लैक स्पॉटस को सुधारने का काम किया जा रहा है. इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से चिह्नित 117 ब्लैक स्पॉटस को 31 मार्च 2025 तक ठीक कर दिया जाएगा. राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से भी चिन्हित 30 ब्लैक स्पॉट के सुधार के कार्य 21.72 करोड़ रुपए की लागत से करवाए जा रहे हैं, जो आगामी जनवरी तक पूरे हो जाएंगे. इसके अतिरिक्त 4 सड़कों पर 20.34 करोड़ रुपए की लागत से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सुधार कार्य करवाए जा रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को सुबह जयपुर के भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉट्स की वजह से गैस के टैंकर और और ट्रक में भिड़ंत होने से बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें 12 की जान जा चुकी है और 29 से अधिक घायल हैं.

घायलों और मृतकों को सूची जारी : जयपुर के भांकरोटा में हुए अग्निकांड मामले में जयपुर जिला प्रशासन की ओर से मृतक और घायलों की सूची जारी की गई है. 12 में से 7 मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. जिन मृतकों की शिनाख्त होना मुश्किल है, उनकी पहचान डीएनए टेस्ट से की जाएगी.

इनकी हुई मौत :

  1. हरलाल पुत्र नानूराम निवासी ग्राम राजपुरा पिपराली सीकर
  2. अनीता मीणा पुत्री कन्हैया लाल मीणा निवासी ग्राम रोशनपुरा उर्फ बनेडिया तहसील मोजमाबाद
  3. शाहबुद्दीन पुत्र मोहम्मद शेख निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश
  4. राधेश्याम चौधरी पुत्र मोतीराम चौधरी निवासी ग्राम बाल गोविंदपुरा ठिकरिया अजमेर रोड जयपुर
  5. महेंद्र
  6. शाहिद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सूरजपोल उदयपुर
  7. फैजान पुत्र सलीम निवासी उदयपुर

घायलों की सूची :

  1. गोविंद नारायण पुत्र कैलाश चंद्र निवासी-02 सदारा सावर केकड़ी अजमेर
  2. संदीप
  3. प्रकाश शर्मा पुत्र बनवारी लाल निवासी बोटोलियो की ढाणी डीडवाना लालसोट दौसा
  4. अशोक पारीक पुत्र बाबूलाल निवासी बागावास शाहपुरा जयपुर
  5. विजीता पत्नी रामचंद्र निवासी बांसवाड़ा / प्रतापगढ़
  6. लालाराम पुत्र कैलाश सैनी निवासी महापुरा सेज जयपुर
  7. नरेश
  8. उमर
  9. शिवा
  10. गीता
  11. राजू राम बबेरवाल पुत्र नाथूराम निवासी महरौली रिंगस श्री माधोपुर नीमकाथाना
  12. शैलेंद्र पुत्र श्यौराज सिंह निवासी मुस्तफाबाद जसराना फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश
  13. लोकेश कुमार पुत्र मुकेश निवासी नदबई भरतपुर
  14. शबनम पुत्री अमृतलाल निवासी मावली डूंगरपुर
  15. राजू लाल जाट पुत्र हनुमान लाल निवासी मुरलीपुरा जोबनेर
  16. निर्मला
  17. बबलू गुर्जर पुत्र साहब सिंह निवासी जुगलपुरा करौली
  18. कपिल पुत्र रोहिताश निवासी डाकोड़ा असीरवास हरियाणा
  19. सुरेंद्र उर्फ मुकेश पुत्र दया सिंह निवासी बखेता रोहतक हरियाणा
  20. सुनील खटीक पुत्र नेहरू लाल बनवा रोड राजसमंद
  21. अशोक
  22. जगदीश रैगर पुत्र शंकर लाल रैगर निवासी पंचवटी कॉलोनी मोही, राजसमंद
  23. सोमराज मीणा पुत्र बंसी लाल मीणा निवासी जावर माइंस न्यू तलाई
  24. युसूफ
  25. लीला
  26. लक्ष्मण
  27. विजेंद्र पुत्र जगदीश
  28. बंशीलाल पुत्र सुवालाल निवासी रूपपुरा पुलिस थाना शंभूगढ़ भीलवाड़ा
  29. नरेश बाबू निवासी उत्तर प्रदेश
  30. रमेश शर्मा पुत्र नारायण शर्मा निवासी सिंटेक्स फ्लैट्स नरसिंहपुरा सांगानेर जयपुर
  31. नीरा शर्मा पुत्री रमेश शर्मा निवासी जी 19 सी स्कीम वार्ड नंबर 18 जयपुर हैरिटेज जयपुर
  32. यासमीन खान पुत्री इकरामुद्दीन निवासी - 08, वार्ड नंबर 29 जयपुर हैरिटेज जयपुर

जयपुर : भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना के बाद ब्लैक स्पॉट्स को लेकर भजनलाल सरकार सख्त हो गई है. घटना की प्राथमिक जानकारी सामने आने के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल ने ब्लैक स्पॉट्स को लेकर कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएम ने ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए. इस अभियान में 2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स सुधारने का कार्य किया जाएगा.

ब्लैक स्पॉट्स पर सख्ती : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सड़क दुर्घटना के संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनका शीघ्र सुधार किया जाए, ताकि वाहन दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और कामों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाया जाए.

पढे़ं. पिंकसिटी में ब्लैक फ्राइडे : भांकरोटा अग्निकांड में अब तक 12 लोगों की मौत, 29 का अस्पताल में चल रहा है इलाज

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगभग 2350 करोड़ की लागत से ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने का काम किया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण और मरम्मत के कार्यों में निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. बता दें कि प्रदेश में एनएचएआई की ओर से 40 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर 812.64 करोड़ रुपए की लागत से इन्हें सुधारने का कार्य किया जा रहा है, जिनमें से 13 का काम पूरा हो चुका है और शेष का प्रक्रियाधीन है. इसी प्रकार, प्रदेश में एनएचएआई 821.51 करोड़ की लागत से 37 अन्य चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सुधारने के कार्य भी शीघ्र शुरू करने जा रहा है.

ये हो रहा सुधारकार्य : प्रदेश में एनएचई की ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ लगभग 650 करोड़ की लागत से 176 ब्लैक स्पॉटस को सुधारने का काम किया जा रहा है. इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से चिह्नित 117 ब्लैक स्पॉटस को 31 मार्च 2025 तक ठीक कर दिया जाएगा. राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से भी चिन्हित 30 ब्लैक स्पॉट के सुधार के कार्य 21.72 करोड़ रुपए की लागत से करवाए जा रहे हैं, जो आगामी जनवरी तक पूरे हो जाएंगे. इसके अतिरिक्त 4 सड़कों पर 20.34 करोड़ रुपए की लागत से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सुधार कार्य करवाए जा रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को सुबह जयपुर के भांकरोटा के पास जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉट्स की वजह से गैस के टैंकर और और ट्रक में भिड़ंत होने से बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें 12 की जान जा चुकी है और 29 से अधिक घायल हैं.

घायलों और मृतकों को सूची जारी : जयपुर के भांकरोटा में हुए अग्निकांड मामले में जयपुर जिला प्रशासन की ओर से मृतक और घायलों की सूची जारी की गई है. 12 में से 7 मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. जिन मृतकों की शिनाख्त होना मुश्किल है, उनकी पहचान डीएनए टेस्ट से की जाएगी.

इनकी हुई मौत :

  1. हरलाल पुत्र नानूराम निवासी ग्राम राजपुरा पिपराली सीकर
  2. अनीता मीणा पुत्री कन्हैया लाल मीणा निवासी ग्राम रोशनपुरा उर्फ बनेडिया तहसील मोजमाबाद
  3. शाहबुद्दीन पुत्र मोहम्मद शेख निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश
  4. राधेश्याम चौधरी पुत्र मोतीराम चौधरी निवासी ग्राम बाल गोविंदपुरा ठिकरिया अजमेर रोड जयपुर
  5. महेंद्र
  6. शाहिद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सूरजपोल उदयपुर
  7. फैजान पुत्र सलीम निवासी उदयपुर

घायलों की सूची :

  1. गोविंद नारायण पुत्र कैलाश चंद्र निवासी-02 सदारा सावर केकड़ी अजमेर
  2. संदीप
  3. प्रकाश शर्मा पुत्र बनवारी लाल निवासी बोटोलियो की ढाणी डीडवाना लालसोट दौसा
  4. अशोक पारीक पुत्र बाबूलाल निवासी बागावास शाहपुरा जयपुर
  5. विजीता पत्नी रामचंद्र निवासी बांसवाड़ा / प्रतापगढ़
  6. लालाराम पुत्र कैलाश सैनी निवासी महापुरा सेज जयपुर
  7. नरेश
  8. उमर
  9. शिवा
  10. गीता
  11. राजू राम बबेरवाल पुत्र नाथूराम निवासी महरौली रिंगस श्री माधोपुर नीमकाथाना
  12. शैलेंद्र पुत्र श्यौराज सिंह निवासी मुस्तफाबाद जसराना फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश
  13. लोकेश कुमार पुत्र मुकेश निवासी नदबई भरतपुर
  14. शबनम पुत्री अमृतलाल निवासी मावली डूंगरपुर
  15. राजू लाल जाट पुत्र हनुमान लाल निवासी मुरलीपुरा जोबनेर
  16. निर्मला
  17. बबलू गुर्जर पुत्र साहब सिंह निवासी जुगलपुरा करौली
  18. कपिल पुत्र रोहिताश निवासी डाकोड़ा असीरवास हरियाणा
  19. सुरेंद्र उर्फ मुकेश पुत्र दया सिंह निवासी बखेता रोहतक हरियाणा
  20. सुनील खटीक पुत्र नेहरू लाल बनवा रोड राजसमंद
  21. अशोक
  22. जगदीश रैगर पुत्र शंकर लाल रैगर निवासी पंचवटी कॉलोनी मोही, राजसमंद
  23. सोमराज मीणा पुत्र बंसी लाल मीणा निवासी जावर माइंस न्यू तलाई
  24. युसूफ
  25. लीला
  26. लक्ष्मण
  27. विजेंद्र पुत्र जगदीश
  28. बंशीलाल पुत्र सुवालाल निवासी रूपपुरा पुलिस थाना शंभूगढ़ भीलवाड़ा
  29. नरेश बाबू निवासी उत्तर प्रदेश
  30. रमेश शर्मा पुत्र नारायण शर्मा निवासी सिंटेक्स फ्लैट्स नरसिंहपुरा सांगानेर जयपुर
  31. नीरा शर्मा पुत्री रमेश शर्मा निवासी जी 19 सी स्कीम वार्ड नंबर 18 जयपुर हैरिटेज जयपुर
  32. यासमीन खान पुत्री इकरामुद्दीन निवासी - 08, वार्ड नंबर 29 जयपुर हैरिटेज जयपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.