कोटा : प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होने वाला है. इस मेले में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं. यह श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे और इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारी भी की जा रही है. रेलवे भी इसको लेकर तैयारी कर रहा है. कोटा रेल मंडल ने भी विशेष ट्रेन चलाई हैं और अब दूसरे रेल मंडल भी विशेष ट्रेनों की घोषणा कर रहे हैं. इसी तरह से अहमदाबाद रेल मंडल ने अहमदाबाद से जंघई के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को 9 जनवरी से शुरू की है.
अहमदाबाद रेल मंडल के अनुसार ट्रेन कोटा से 10 जनवरी शुक्रवार को निकलेगी. ट्रेन नंबर 09403 अहमदाबाद जंघई साप्ताहिक स्पेशल हर गुरुवार को 9:15 पर अहमदाबाद से रवाना होगी. इसके बाद यह कोटा 8:45 पर हर शुक्रवार सुबह पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के हॉल्ट के बाद 8:55 पर कोटा से रवाना होगी. इसके बाद जंघई हर शनिवार सुबह 3 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 09404 जंघई अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल के रूप में हर शनिवार को सुबह 8 बजे रवाना होगी. यह रविवार तड़के 3:25 पर कोटा पहुंचेगी और 10 मिनट के हॉल्ट के बाद 3:35 पर कोटा से रवाना होगी.
पढ़ें. बनारस के लिए कोटा से चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा टाइम टेबल
इसके बाद शाम 6 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. अहमदाबाद से जंघई के बीच आते और जाते समय आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी (कानपुर), फतेहपुर व प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच हैं. आईआरसीटीसी ने ट्रेन के शेड्यूल को वेबसाइट पर दिखा दिया है, लेकिन फिलहाल बुकिंग शुरू नहीं हुई है.