जयपुर. स्मार्ट सिटी मिशन के अधूरे काम को लेकर केंद्र सरकार ने मार्च 2025 तक का समय दिया है. लेकिन शहर में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट का काम फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा. इनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (गणगौरी अस्पताल) का एक्सटेंशन हो या फिर चौगान स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार का काम हो. जिनकी कई बार डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन अभी भी काम की रफ्तार को देखते हुए मार्च 2025 तक इन प्रोजेक्ट्स के पूरे होने पर संशय के बदले मंडरा रहे हैं.
केंद्र सरकार ने साल 2016 में स्मार्ट सिटी कॉन्सेप्ट के तहत जयपुर को भी शामिल किया था. परियोजना के तहत 153 काम किए जाने थे. जिनमें से अधिकतर पूरे हो चुके हैं. लेकिन कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं, जो स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लिए चुनौती बने हुए हैं. इनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का एक्सटेंशन वर्क और चौगान स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार का काम शामिल है. इसे लेकर स्मार्ट सिटी सीईओ अरुण हसीजा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के एक्सटेंशन और चौगान स्टेडियम का काम को लेकर ठेकेदार को जितना टाइम दिया गया है, उस अवधि में ये काम पूरे कर लिए जाएंगे.
वहीं, डेड लाइन एक्सटेंड करने को लेकर उन्होंने कहा की परिस्थितियों के हिसाब से ठेकेदार को वर्क एक्सटेंशन दिया जाता है. अभी मार्च 2025 तक का समय दिया गया है. कोशिश यही रहेगी की तय समय से पहले इस काम को पूरा कर लिया जाए. इसके अलावा चौगान स्टेडियम की जहां तक बात है, उसमें पहले फेज में जो भी काम पूरे हो चुके हैं, उसे स्पोर्ट्स काउंसिल को हैंडोवर कर देंगे. ताकि आम जनता और खिलाड़ी उसका फायदा उठा सके. फायर हाइड्रेंट और एसटीपी जैसे जितने भी तैयार काम है, उसकी लिस्टिंग की जा रही है. चूंकि स्मार्ट सिटी का काम खत्म हो रहा है. ऐसे में संबंधित विभागों को जल्द ही ये सभी प्रोजेक्ट हैंडोवर कर दिए जाएंगे.
पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल विस्तार : गणगौरी बाजार स्थित इस अस्पताल का 44.61 करोड़ में विस्तार हो रहा है. इसका काम अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ, अभी तक फिनिशिंग का काम अधूरा पड़ा है. जबकि इस काम पहले अक्टूबर 2023 फिर अप्रैल 2024 तक पूरा करना था. अब स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने इस काम को पूरा करने के लिए मार्च 2025 तक की डेड लाइन तय की है.
चौगान स्टेडियम : स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए 21.37 करोड़ से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. मार्च 2020 में यहां काम शुरू हुआ, जो सितंबर 2021 तक पूरा होना था। समय पर काम पूरा नहीं होने पर अब मार्च 2025 तक का समय दिया गया है.