भाजपा नेता संगीत सोम ने पत्नी के साथ पहुंचकर किया मतदान मेरठ :भाजपा के नेता संगीत सोम ने अपनी पत्नी के साथ गांव पहुंचकर मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा भारत में 400 पार जीत रही है और मुजफ्फरनगर भी जीत रहे हैं. संगीत सोम ने कहा कि वह किसी व्यक्ति से नाराज हो सकते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी से नाराज नहीं हैं. आज वह बदले-बदले नजर आए.
भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर अपने गांव फरीदपुर में कुछ देर पहले मतदान किया है. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार का जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है, वह पूरी तरह से सरकार होने जा रहा है. संगीत सोम के विधानसभा क्षेत्र में इस बार लोगों में मतदान के प्रति आकर्षण दिखाई नहीं दिया. इस बारे में भाजपा नेता संगीत सोम से ज़ब बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि अभी दोपहर का समय है लोग निकलेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इस बार क्या माहौल वह अपने विधानसभा क्षेत्र में देख रहे हैं सवाल पर संगीत सोम ने कहा कि इस बार भारत में 400 पार सीट बीजेपी जीतने जा रही है. लेकिन, क्या उसमें मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट भी शामिल है, इस सवाल का पहले तो उन्होंने जवाब नहीं दिया, लेकिन बार-बार दोहराया कि भारत में 400 पार हैं, हालांकि फिर उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर भी जीत रहे हैं. संजीव बालियान के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए मैं नाराज कभी नहीं होता कुछ इश्यूज हैं जिनकी वजह से मैं नाराज हूं. बता दें कि बीते दिनों जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरधना विधानसभा क्षेत्र के ठाकुर चौबीसी क्षेत्र के नाम से मशहूर रार्धना गांव में भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के पक्ष में चुनावी जनसभा की थी तो उसके बावजूद भी संगीत सोम नाराज थे. उन्होंने कहा कि वह किसी व्यक्ति से नाराज हो सकते हैं लेकिन, भारतीय जनता पार्टी से नाराज नहीं हैं.
ईटीवी भारत ने पूछा कि बीते दिनों यहां ठाकुर समुदाय ने पंचायत की थी और नमक और लोटा लेकर संकल्प तक भी लिया गया था, क्या अब भी वह नाराजगी बनी हुई है? इस सवाल के जवाब में संगीत सोम ने कहा कि समाज उनका परिवार है, हम अपने लोगों को समझा लेंगे कोई नाराजगी नहीं है. बता दें कि इस बार ठाकुर समाज में भाजपा के प्रति नाराजगी देखी जा रही थी. ठाकुर चौबीसी के खेड़ा गांव में ठाकुर की पंचायत हुई थी, जिसमें इस बार भाजपा का समर्थन न करने का निर्णय लिया गया था.
यह भी पढ़ें : संगीत सोम का भाजपा प्रत्याशी पर हमला, कहा- गुंडे पालने का काम करते हैं संजीव बालियान - Sangeet Attack On Sanjeev Baliyan
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता संगीत सोम का बयान, देश और सनातन के साथ रहना है तो BJP में आना होगा, राहुल गांधी पर कसा तंज