राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'डबल इंजन सरकार का भ्रम न रखे बीजेपी, परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे' : डॉ. रघु शर्मा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Ajmer Congress candidate, कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में मंगलवार को अजमेर में नामांकन सभा आयोजित हुई. इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डंबल इंजन की सरकार के भ्रम में है बीजेपी, परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे.

Ajmer Congress candidate
Ajmer Congress candidate

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 7:37 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में मंगलवार को अजमेर में नामांकन सभा हुई.

अजमेर. कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में जिले के सभी कांग्रेस के नेता मंच पर एक जुट नजर आए. मौका चौधरी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन का था. चुनावी कार्यालय में चौधरी के समर्थन में पहली सभा भी आयोजित हुई. मंच से कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं, सभा के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रेस वार्ता करके भाजपा और भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी पर जमकर प्रहार किया.

पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. शर्मा ने कहा कि भाजपा को भ्रम नहीं होना चाहिए कि डबल इंजन की सरकार है तो परिणाम पक्ष में आएंगे. 2018 में भी डबल इंजन की सरकार थी और भाजपा यही भ्रम फैला रही थी, लेकिन जनता ने भाजपा के मंसूबों को फेल कर दिया था. इस बार भी परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. डॉ. शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ना था. विधानसभा का चुनाव उन्होंने क्यों लड़ा? भागीरथ चौधरी खुद नहीं जानते की वह क्या चाहते हैं. जनता सब देख रही है और समझ भी रही है.

पढ़ें. करण सिंह उचियारड़ा की नामांकन सभा में एक मंच पर नजर आई पूरी कांग्रेस

हम एक जुटता से नहीं लड़ पाए विधानसभा चुनाव :बातचीत में कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. रघु शर्मा ने माना कि विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकजुटता के साथ नहीं लड़ पाए, यदि एकजुटता के साथ चुनाव लड़ते तो आज सरकार कांग्रेस पार्टी की होती. अब कार्यकर्ताओं और नेताओं को मन ही मन यह महसूस हो गया है कि हमने गलती कर दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब-जब एकजुट होकर चुनाव लड़ी है, चुनाव में कोई हरा नहीं सका है. विधानसभा चुनाव लड़ने वाले और जिनको चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला, वह भी मंच पर एक साथ मौजूद हैं. साथ ही वह लोग भी यहां मौजूद हैं, जो दिग्भ्रमित होकर पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़े हैं.

महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप क्यों है बीजेपी : रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा महंगाई पर बात क्यों नहीं करती है? पेट के लिए तो रोटी चाहिए. परिवार को कैसे पालें, बच्चों को कैसे पढ़ाएं, यह नहीं बता रही. बीजेपी गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं कर रही है. देश के प्रमुख मुद्दे हैं, उनपर पर्दा डालकर बीजेपी चुनाव लड़ना चाहती है. भगवान श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बना यह अच्छी बात है. भगवान श्रीराम सबके हैं. जम्मू कश्मीर से धारा 370 बीजेपी ने हटाई, कोई बात नहीं. आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं का वादा करके 2014 में भाजपा सत्ता में आई थी. 2019 में दूसरी बार भाजपा को जनता ने भरोसा करके सत्ता में बिठाया. महंगाई पर भाजपा के नेताओं की जुबान खामोश क्यों है? कांग्रेस के कार्यकाल की फ्लैगशिप योजनाएं और जनता के लिए दी गई सुविधाओं को भाजपा सरकार बंद कर रही है. इस पर भाजपा सरकार कुछ नहीं बोल रही है, जबकि भाजपा को खुलासा करना चाहिए कि चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपए का बीमा, पेंशन में कई बढ़ोत्तरी, नरेगा में मजदूरी बढ़ाई, पशुपालकों को 5 रुपए लीटर बोनस दिया गया, इसको बीजेपी सरकार चालू रखेगी.

पढ़ें. भाजपा की पूर्व सांसद के खिलाफ चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष ने लगाए यह आरोप, अहलावत ने दी सफाई

भाजपा ने अफवाह उड़ाई :उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद 400 रुपए के गैस सिलेंडर को 1100 रुपए तक पहुंचा दिया है. चुनाव आने के समय 100 रुपए कम कर दिए और अब कह रहे हैं दर कम कर दी. यह जनता के हित में न्याय उचित नहीं है. गैस सिलेंडर के दाम सभी के लिए 400 रुपए करने चाहिए. पेट्रोल डीजल पर दो फीसदी वैट कम किया, जबकि पूरा वैट कम कर देना चाहिए. प्रदेश में सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने इसके लिए हल्ला मचाया था. उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद भाजपा के नेताओं ने झूठा प्रचार किया. कन्हैयालाल के परिवार को तत्कालीन सरकार ने 5 लाख रुपए दिए और किसी दूसरी घटना में मुस्लिम युवक को 50 लाख रुपए दिए, यह सरासर गलत अफवाह बीजेपी ने उड़ाई थी.

एजेंडा बदल बदल कर चुनाव लड़ती है भाजपा :डॉ. शर्मा ने कहा कि देश में अच्छे दिन लाने का बीजेपी ने वादा किया था, लेकिन उल्टा महंगाई बढ़ गई. इलेक्टोरल बॉन्ड पर बीजेपी नहीं बोल रही है. जिन कारोबारी के यहां ईडी का छापा पड़ा. उन कारोबारियों ने भाजपा को चंदा दिया. इस पर भाजपा को खुलासा करना चाहिए. बीजेपी सामने वाले को चोर बता रही है और खुद के बारे में बात नहीं करना चाह रही है. यह कैसा लोकतंत्र है. चुनावी मुद्दों पर बातचीत करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, एमएसपी, भ्रष्टाचार मुद्दा है. कांग्रेस ने किसानों से वादा किया है कि किसानों से उनकी फसल निर्धारित एमएसपी पर खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ओपीएस मामले में कुछ नहीं बोल रही है. बीजेपी के दावे उनके सपने हैं. परिणाम आएंगे तब सबको पता चलेगा.

रामचंद्र चौधरी को मिला सिंबल :जिला निर्वाचन कार्यालय से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कांग्रेस का सिंबल ले लिया है, यानी चौधरी के खिलाफ चल रही टिकट बदलने की अफवाह पर भी अब विराम लग गया है. डॉ. रघु शर्मा डॉ. राजकुमार जयपाल, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के साथ सिंबल लेने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details