लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 की ड्यूटी के दौरान मौज करने वाले पुलिसकर्मियों पर यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश की नजर टेढ़ी हुई है. एडीजी अमिताभ यश ने बीते दिनों चुनाव ड्यूटी के अन्य जिलों में गए पुलिसकर्मियों द्वारा प्राइवेट गाड़ियों से घूमने या अपने गृह जिले चले जाने की घटनाओं को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
दुर्घटना होने से खुली पोल :एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने कहा है कि, लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिसकर्मी और होमगार्ड की ड्यूटी अन्य जिलों में लगाई गई है, जिस कारण ये सभी अन्य जिलों में जा रहे हैं. लेकिन, सामने आया है कि कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी वाले जिले से गायब होकर अपने गृह जिले में पहुंच गए हैं. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी वाले जिले में पहुंचकर वाहन से बाइक या कार से घूमने चले जा रहे हैं और कई दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं. जिससे यूपी पुलिस की छवि खराब हो रही है.
एडीजी लॉ एंड आर्डर ने जारी किए सख्त आदेश :एडीजी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि, एक चरण वोटिंग खत्म होने के बाद पुलिस बल दूसरे दिन प्रस्थान कर समय से आवंटित जिले में पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करा लेगा व उसी जिले में उपस्थित रहकर ड्यूटी करेगा, जिस जिले में उसकी ड्यूटी होगी, वहां के पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि वह पूरे पुलिस बल का अपने जिले में समय से आगमन कराकर नियमित रूप से शान्ति एवं कानून-व्यवस्था के तहत ड्यूटी कराएगा.
हर रोज पुलिसकर्मियों की होगी गिनती :इसके अलावा सभी पुलिस कमिश्नर और कप्तान चुनाव यह तय करेंगे की ड्यूटी के लिए अन्य जिलों से आए पुलिस बल का उनके ठहरने वाले स्थलों पर राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी हर रोज गिनती कराएंगे. एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि, पार्टी प्रभारी का भी दायित्व होगा की चुनाव ड्यूटी में उसके साथ लगा पुलिस बल किसी भी दशा में अपने गृह जिले को नहीं जाएगा और पुलिस बल अपने रुकने के स्थान से मोटरसाइकिल/कार द्वारा बिना किसी कार्य के घूमने नहीं जायेगा. पार्टी प्रभारी का यह भी दायित्व होगा कि उसके साथ चुनाव ड्यूटी में लगा पुलिस बल किसी भी दशा में अपने निजी वाहन या ट्रेन से यात्रा नहीं करेगा.
सिपाहियों को एसपी ने लगाई थी लताड़ :ऐसा ही मामला बीते दिनों हरदोई में देखने को मिला था. चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों को एसपी केशव चंद्र चुनाव वाले जिले के लिए बस से रवाना कर अपने ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर एक कार पर पड़ी तो उन्होंने उसे रुकवा कर देखा तो उसमें बस से उतर अपनी निजी कार से जाते हुए पुलिसकर्मी दिखे. इतना देखते ही एसपी भड़क गए और बीच सड़क पर ही एसपी ने सिपाहियों को लताड़ लगाई थी.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: अनुराग ठाकुर बोले- राहुल, औवेसी ने 'औरंगजेब स्कूल ऑफ थॉट' से प्रशिक्षण लिया - Lokshabha Election 2024
यह भी पढ़ें : बाराबंकी में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार; मतदाता बोले- काम नहीं तो वोट नहीं, बैनर लगाया - Boycott Of Lok Sabha Election 2024