झालावाड़.लोकसभा चुनाव के लिए जिलेभर में होम वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. यह सुविधा बुजुर्गों और दिव्यांगों को काफी रास आ रही है. भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू की गई होम वोटिंग की व्यवस्था से जिले के वरिष्ठ मतदाताओं का जोश चरम पर है. बुधवार को जिले की सबसे वरिष्ठ मतदाता 109 वर्षीय बुजुर्ग महिला हर कंवर ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाई.
बुजुर्गों के लिए अच्छी पहल : डग कस्बे के गांव रामपुरा निवासी हर कंवर ने घर से मतदान करने के बाद कहा कि उनको भारत निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की पहल अच्छी लगी है. इस सुविधा से मतदान करना बहुत आसान हो गया है. इससे हम जैसे बुजुर्गों को मतदान केन्द्र तक जाने और लाइन में खड़े होने से निजात मिली है.
पढे़ं. होम वोटिंग : जयपुर में 101 साल की पूरण कंवर ने मतदान कर पेश की मिसाल
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में अपना योगदान देने के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता कोई कसर नहीं छोड़ रहे. होम वोटिंग करवाने के लिए नियुक्त मतदान दल भी अपने कार्य को निष्पक्षता और गोपनीयता के साथ पूर्ण करवा रहे हैं. मतदान करने के बाद बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने कहा कि हमने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया है. अब युवा भी इस कर्तव्य को अवश्य निभाएं और आगामी 26 अप्रैल को मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान करें.
होम वोटिंग से 91.99 प्रतिशत हुआ मतदान :जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में बुधवार को 85 वर्ष से अधिक आयु के 248 वरिष्ठ मतदाताओं और 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वाले 110 विशेष मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया. जिले में अब तक होम वोटिंग में 91.99 प्रतिशत मतदान हो चुका है.