लोहरदगा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गहमागहमी तेज है. वहीं लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चमरा लिंडा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. कल तक भारतीय जनता पार्टी पर चमरा लिंडा के चुनाव लड़ने को लेकर भ्रम फैलाए जाने का आरोप लगाने वाले सुखदेव भगत ने अब कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसे राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लोहरदगा में सुखदेव भगत ने कुछ खास बातें कही है.
'मेरे छोटे भाई हैं, नादान हैं'
चमरा लिंडा को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि चमरा लिंडा मेरे छोटे भाई हैं, वह नादान हैं. उन्होंने सरना मां से चमरा लिंडा के लिए आशीर्वाद मांगा है कि उन्हें सद्बुद्धि दे. सुखदेव भगत ने लोहरदगा में कहा कि सरना मां चमरा लिंडा को माफ कर दें. चमरा लिंडा को उनके साथ खड़ा होकर उनके साथ देना चाहिए. चमरा लिंडा को भी अपनी गलती का एहसास होगा.
लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र और संविधान बचाने की है. आदिवासी अस्मिता की रक्षा की लड़ाई है. अगर वे चुनाव जीत कर जाते हैं तो संसद में उनका पहला सवाल सरना कोड पर होगा. आज देश के हालात हैं, वह किसी से छिपी हुई नहीं है. आदिवासियों की पहचान उनकी अस्मिता को बचाने के लिए यह लड़ाई लड़ी जा रही है. सुखदेव भगत ने चुनाव में जीत का दावा किया. साथ ही यह भी कहा कि चुनाव को लेकर जनता उनके साथ खड़ी है.