मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में स्तिथ बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब स्नातकोत्तर के छात्र मछलियों की स्थानीय प्रजाति और बाजार के बारे में भी अध्ययन करेंगे. इसमें नई टेक्नोलॉजी के साथ ही परंपरागत मत्स्य पालन के बारे में भी पढ़ाया जाएगा. यही नहीं बेहतर क्वालिटी सुनिश्चित करने के साथ ही उत्पादन बढ़ाने के लिए रिसर्च भी होगा. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत फिश एंड फिशरीज का सिलेबस अपडेट किया जा रहा है.
अपडेटेड सिलेबस होगा जारी: विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में करीब 2 दशक से सेल्फ फाइनेंस मोड में फिश एंड फिशरीज की पढ़ाई हो रही है. कोर्स शुरू होने के साथ जो सिलेबस लागू हुआ, अब तक वही चल रहा है. अगले सत्र से अपडेट सिलेबस लागू करने की तैयारी है. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2 वर्षीय कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटकर सिलेबस तैयार होगा. इसमें लोकल फिश कल्चर के भी 2-3 यूनिट जोड़े जाने की योजना है.
फिश कल्चर में नई टेक्नोलॉजी: बता दें कि इसमें उत्तर बिहार को फोकस किया जाएगा. मिट्टी, पानी और क्लाइमेट का अध्ययन करके छात्र बेहतर उत्पादन के उपाय निकालेंगे. इसके साथ ही मार्केटिंग पर भी अध्ययन करेंगे. फिश कल्चर में नई टेक्नोलॉजी आ गई है. साथ ही परंपरागत व्यवस्था भी है. सिलेबस में दोनों को शामिल करने की योजना है. कोर्स डाइरेक्टर व पीजी जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. शिवानंद सिंह ने बताया कि उत्तर बिहार में मत्स्य उत्पादन के लिए पर्याप्त संसाधन है.