बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जब तक मैं जिंदा हूं, संविधान पर कोई खतरा नहीं', चिराग ने विपक्ष पर झूठ बोलकर डराने का लगाया आरोप - Chirag Paswan

Chirag Paswan On Constitution: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने संविधान और आरक्षण को लेकर विपक्ष पर झूठ बोलकर लोगों को डराने का आरोप लगाया है. उन्होंने बगहा में रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक कोई संविधान को बदल नहीं सकता.

Chirag Paswan
चिराग पासवान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 9:04 AM IST

बगहा में चिराग पासवान की रैली (ETV Bharat)

बगहा:एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवानने वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट सुनील कुमार कुशवाहा के पक्ष में बगहा के रामनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार गरीबों के विकास और हित में काम कर रही है. जिस वजह से आरजेडी और कांग्रेस झूठ बोलकर वोट लेना चाहती है. आरक्षण और संविधान पर भी ये लोग लगातार झूठ बोल रहे हैं.

संविधान खत्म नहीं हो सकता:चिराग पासवान ने कहा कि ये लोग (विपक्ष) मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि एनडीए सरकार संविधान बदल देगी, जबकि कांग्रेस सरकार खुद कई बार संविधान बदल चुकी है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपने पिता रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाते हुए कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक कोई संविधान को बदल नहीं सकता. चिराग ने आगे कहा कि यदि मोदी सरकार संविधान बदलेगी तो सबसे पहला विरोध मैं खुद करूंगा.

"विपक्ष के लोग दुनियाभर की झूठ बोलकर हमलोगों को डराने का काम करते हैं. डराकर वोट छीनने का काम करते हैं. कभी कहते हैं कि आरक्षण खत्म हो जाएगा, कभी कहते हैं कि संविधान समाप्त हो जाएगी और कभी कहते हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी. आज आप लोगों के सामने मैं मेरे नेता रामविलास पासवान जी के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है, तब तक न संविधान पर कोई खतरा है और न आप पर कोई खतरा है."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

आरजेडी-कांग्रेस पर हमला:एलजेपीआर चीफ ने कहा कि जिस तरह बिहार में जंगल राज था और लाठी में तेल पिलाकर लोगों के साथ अत्याचार किया जाता था, वैसे ही यदि विपक्ष की मिलीजुली सरकार बनी तो ये लोग मोदी सरकार द्वारा गरीबों को दी जाने वाली तमाम योजनाओं और लाभ को बंद कर देंगे. ये लोग 5-5 किलो दिए जाने वाले राशन, किसान समृद्धि योजना और आयुष्मान योजना को बंद कर अपना कानून बनाएंगे. यहीं नहीं गरीबों की जमीन-जायदाद और गहने-जेवर का 55 फीसदी हिस्सा कानून में संशोधन कर कब्जा कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details