ETV Bharat / state

बिहार सरकार के मंत्री के आवास से निकला ब्लैक कोबरा, देखें VIDEO - COBRA SNAKE

बिहार सरकार के मंत्री के पटना आवास से जहरीला कोबरा सांप निकला. सांप देखते ही सबके पसीने छूट गए. तुरंत वन विभाग को सूचना दी.

Cobra Snake From Minister House
मंत्री जनक राम के आवास से निकला कोबरा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 7:37 AM IST

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री के पटना स्थित आवास में देर रात हड़कंप मच गयी. आवास से एक जहरीला कोबरा का रेस्क्यू किया गया. सांप देखते ही आवास में मौजूद सदस्य के पसीने छूट गए. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ सका. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है.

जनक राम के आवास से निकला कोबरा: बता दें कि आमतौर पर प्रदेश में मंत्री आवास सुरक्षित माना जाता है. साफ-सफाई का काफी इंतजाम भी रखा जाता है. लेकिन शुक्रवार रात मंत्री जनक राम के सरकारी आवास से कोबरा मिलना सुरक्षा पर सवाल है. अगर इसने किसी को डस लिया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. गनीमत रही कि वन विभाग की रेस्क्यू टीम कोबरा पकड़ने में सफल रही.

मंत्री जनक राम के आवास से निकला कोबरा (ETV Bharat)

भाजपा कोटे से मंत्री हैं जनक रामः बता दें कि जनक राम भाजपा कोटे से अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री हैं. बताया जाता है कि घर में मौजूद सदस्यों ने देर रात सांप देखा. मंत्री के आवासीय परिसर में हड़कंप मच गई. आनन फानन में वन विभाग को इस बाबत जानकारी दी गई. मंत्री जनक राम ने खुद इस बात की जानकारी वन विभाग को दी. इसके बाद रेस्क्यू टीम पहुंची.

साफ-सफाई का निर्देशः वन विभाग की टीम ने काफी सावधानी से सांप को पकड़ा. वन विभाग के मुताबिक सांप कोबरा ग्रुप का था और इसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया है. मंत्री जनक राम ने मंत्री आवास का सफाई करने वाले सफाई कर्मी और गार्डनिंग करने वाले माली को पूरे आवासीय परिसर की बेहतर तरीके से सफाई करने और जंगल झाड़ हटाने का निर्देश दिया है.

कितना खरतनाक होता है कोबरा? कोबरा सांप काफी जहरीला होता है. नर सांप की लंबाई 4 से 5.5 फीट और मादा की लंबाई 2.5 से 3 फीट की होती. नर का रंग काला और मादा का रंग भूरा होता है. मादा कोबरा नर के मुकाबले ज्यादा गुस्सैल होता है और यह जल्दी लोगों को काटता है.

30 मिनट में मौतः कोबरा काटने के 30 मिनट के अंदर इलाज मिलना जरूरी है. अगर समय से इलाज नहीं मिला तो पीड़ित की मौत हो सकती है. सांप काटने पर ज्यादा दर्द और उस जगह पर सूजन आदि हो जाए तो समझा जाता है कि कोबरा ने काटा है. ऐसे में झाड़फूंक के बजाय सीधा अस्पताल जाना चाहिए.

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री के पटना स्थित आवास में देर रात हड़कंप मच गयी. आवास से एक जहरीला कोबरा का रेस्क्यू किया गया. सांप देखते ही आवास में मौजूद सदस्य के पसीने छूट गए. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ सका. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है.

जनक राम के आवास से निकला कोबरा: बता दें कि आमतौर पर प्रदेश में मंत्री आवास सुरक्षित माना जाता है. साफ-सफाई का काफी इंतजाम भी रखा जाता है. लेकिन शुक्रवार रात मंत्री जनक राम के सरकारी आवास से कोबरा मिलना सुरक्षा पर सवाल है. अगर इसने किसी को डस लिया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी. गनीमत रही कि वन विभाग की रेस्क्यू टीम कोबरा पकड़ने में सफल रही.

मंत्री जनक राम के आवास से निकला कोबरा (ETV Bharat)

भाजपा कोटे से मंत्री हैं जनक रामः बता दें कि जनक राम भाजपा कोटे से अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री हैं. बताया जाता है कि घर में मौजूद सदस्यों ने देर रात सांप देखा. मंत्री के आवासीय परिसर में हड़कंप मच गई. आनन फानन में वन विभाग को इस बाबत जानकारी दी गई. मंत्री जनक राम ने खुद इस बात की जानकारी वन विभाग को दी. इसके बाद रेस्क्यू टीम पहुंची.

साफ-सफाई का निर्देशः वन विभाग की टीम ने काफी सावधानी से सांप को पकड़ा. वन विभाग के मुताबिक सांप कोबरा ग्रुप का था और इसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया है. मंत्री जनक राम ने मंत्री आवास का सफाई करने वाले सफाई कर्मी और गार्डनिंग करने वाले माली को पूरे आवासीय परिसर की बेहतर तरीके से सफाई करने और जंगल झाड़ हटाने का निर्देश दिया है.

कितना खरतनाक होता है कोबरा? कोबरा सांप काफी जहरीला होता है. नर सांप की लंबाई 4 से 5.5 फीट और मादा की लंबाई 2.5 से 3 फीट की होती. नर का रंग काला और मादा का रंग भूरा होता है. मादा कोबरा नर के मुकाबले ज्यादा गुस्सैल होता है और यह जल्दी लोगों को काटता है.

30 मिनट में मौतः कोबरा काटने के 30 मिनट के अंदर इलाज मिलना जरूरी है. अगर समय से इलाज नहीं मिला तो पीड़ित की मौत हो सकती है. सांप काटने पर ज्यादा दर्द और उस जगह पर सूजन आदि हो जाए तो समझा जाता है कि कोबरा ने काटा है. ऐसे में झाड़फूंक के बजाय सीधा अस्पताल जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.