कटिहार: बिहार के कटिहार से बांग्लादेशी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने बांग्लादेशी के अलावे एक अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद लगातार ठिकाने बदल रहा था. जिसमें एक बांग्लादेशी हैं, जबकि दूसरा पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जाता है.
बांग्लादेशी समेत दो आरोपी गिरफ्तार: इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पश्चिम बंगाल के एनजेपी का रहने वाला बताया जाता है, जबकि दूसरा बांग्लादेशी है. पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी शख्स चोरी-छिपे भारत मे रह रहा था और फर्जी आधार कार्ड बनवाकर यहीं जम गया था.
कटिहार जिला के नगर थाना पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश (नोयडा) नौलेज पार्क थाना कांड संख्या-0022/24 में (कोयला एवं पत्थर के व्यापार के लिए दिए गए 3 करोड़ 75 लाख को गबन करने वाला मुख्य 02 आरोपी गिरफ्तार I (1/2) pic.twitter.com/ppFhr4VTWV
— Katihar Police (@SpKatihar) November 29, 2024
क्या बोले एसडीपीओ?: सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि गबन का मामला लेनदेन से जुड़ा है, जिसमें आरोपियों ने तीन करोड़ 75 लाख रुपये की चपत लगा दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कोयला और पत्थर के व्यापार के लिए बतौर एडवांस उक्त रकम लिए थे लेकिन सारे पैसे हजम कर लिया. आरोपियों के खिलाफ नोएडा के चिल्ड्रेन पार्क थाने में एफआईआर दर्ज है.
"नोएडा पुलिस ने कटिहार पुलिस को सूचना दी थी कि दोनों आरोपी चुपचाप छिप कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है."- अभिजीत कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ, कटिहार
ये भी पढ़ें: बिहार में पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक, पांच साल से पहचान छुपाए बैठा था - Bangladeshi citizen arrested