ETV Bharat / state

चॉकलेट का लालच दिखाकर गलत काम के लिए करते थे बच्चियों का अपहरण, दो शातिर गिरफ्तार - KAIMUR POLICE

कैमूर में पुलिस ने दो ऐसे अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जो चॉकलेट का लालच दिखाकर गलत काम के लिए बच्चियों को अगवा करते थे.

kaimur Police
कैमूर में दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 7:13 AM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार की कैमूर पुलिस ने बच्चियों का अपहरण करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक चॉकलेट का लालच दिखाकर ये लोग 10 साल से कम उम्र की बच्चियों को अगवा करते थे और फिर उनसे गलत काम करवाते थे. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों की पहचान भभुआ के वार्ड नंबर 21 के रहने वाले छोटन चौहान और रामबली चौहान के रूप में हुई है.

तीन बच्चियां सकुशल बरामद: भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शिवाजी नगर में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा तीन बच्चियों का अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद इस कांड को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया है. इस कांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चॉकलेट का लालच दिखाकर अपहरण: इसके साथ ही एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और जांच करने पर उनके पास से कुछ टैबलेट मिली है, जिनकी जांच के लिए लाइब्रेरी भेजा गया है. इनके द्वारा नशीले पदार्थ को खिलाकर बच्चियों को बेहोशी की हालत में ले जाया जाता था, ताकि वैसी हालत में ले जाने में आसानी होती थी. फिलहाल पुलिस दोनों पर कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है.

"अपराधी कबाड़ी चुनने और बेचने का काम करते हैं. इसी दौरान अकेले देखकर बच्चियों को चॉकलेट का प्रलोभन देकर उनको गलत नीयत से उनका अपहरण करते हैं. दुष्कर्म करते हैं या फिर बेच देते हैं. हालांकि अभी बेचने की बात का सत्यापन नहीं हो पाया है. इन अपराधियों का पहले भी इतिहास रहा है. इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है."- शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ

एसडीपीओ ने की लोगों से ये अपील: भभुआ एसडीपीओ ने लोगों से अपील की है कि छोटे बच्चों को बाहर अकेले नहीं छोड़ें. अगर बच्चे खेल भी रहे हैं तो उनका ध्यान रखें ताकि ऐसी घटना होने से बच सके. इसके साथ ही यदि आपको किसी पर शक होता है तो आप तुरंत पुलिस को सूचना दे या फिर 112 डायल नंबर को कॉल लगाएं, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

चाचा ने चॉकलेट देने के लिए बुलाया, फिर गला घोंटकर कर दी मासूम की हत्या, अब 2 महिला समेत 5 गिरफ्तार - Prince Murder Case

चॉकलेट का लालच देकर डेढ़ वर्षीय भतीजे को किया अगवा, 4 घंटे में बच्चा सकुशल बरामद, आरोपी चाचा गिरफ्तार - Kaimur Police

कैमूर (भभुआ): बिहार की कैमूर पुलिस ने बच्चियों का अपहरण करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक चॉकलेट का लालच दिखाकर ये लोग 10 साल से कम उम्र की बच्चियों को अगवा करते थे और फिर उनसे गलत काम करवाते थे. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों की पहचान भभुआ के वार्ड नंबर 21 के रहने वाले छोटन चौहान और रामबली चौहान के रूप में हुई है.

तीन बच्चियां सकुशल बरामद: भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शिवाजी नगर में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा तीन बच्चियों का अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद इस कांड को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया है. इस कांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

चॉकलेट का लालच दिखाकर अपहरण: इसके साथ ही एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और जांच करने पर उनके पास से कुछ टैबलेट मिली है, जिनकी जांच के लिए लाइब्रेरी भेजा गया है. इनके द्वारा नशीले पदार्थ को खिलाकर बच्चियों को बेहोशी की हालत में ले जाया जाता था, ताकि वैसी हालत में ले जाने में आसानी होती थी. फिलहाल पुलिस दोनों पर कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है.

"अपराधी कबाड़ी चुनने और बेचने का काम करते हैं. इसी दौरान अकेले देखकर बच्चियों को चॉकलेट का प्रलोभन देकर उनको गलत नीयत से उनका अपहरण करते हैं. दुष्कर्म करते हैं या फिर बेच देते हैं. हालांकि अभी बेचने की बात का सत्यापन नहीं हो पाया है. इन अपराधियों का पहले भी इतिहास रहा है. इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है."- शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ

एसडीपीओ ने की लोगों से ये अपील: भभुआ एसडीपीओ ने लोगों से अपील की है कि छोटे बच्चों को बाहर अकेले नहीं छोड़ें. अगर बच्चे खेल भी रहे हैं तो उनका ध्यान रखें ताकि ऐसी घटना होने से बच सके. इसके साथ ही यदि आपको किसी पर शक होता है तो आप तुरंत पुलिस को सूचना दे या फिर 112 डायल नंबर को कॉल लगाएं, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

चाचा ने चॉकलेट देने के लिए बुलाया, फिर गला घोंटकर कर दी मासूम की हत्या, अब 2 महिला समेत 5 गिरफ्तार - Prince Murder Case

चॉकलेट का लालच देकर डेढ़ वर्षीय भतीजे को किया अगवा, 4 घंटे में बच्चा सकुशल बरामद, आरोपी चाचा गिरफ्तार - Kaimur Police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.