कोंडागांव:जिले में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुल 39 बॉक्स मध्य प्रदेश की शराब जब्त की है. जब्त शराब की कीमत 2 लाख 63 हजार रुपये बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने एक कार जब्त किया है. कार की अनुमानित कीमत 4 लाख बताई जा रही है.
मुखबिर से मिली सूचना पर हुई गिरफ्तारी: कोंडागांव पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की है. पुलिस ने फरसगांव थाने में नाकेबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की थी. इस दौरान एक वाहन से 351 लीटर शराब के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया. ये तस्कर केशकाल की ओर से आ रहे थे. गाड़ी को रोककर पुलिस ने वाहन चालकों से पूछताछ की. इस दौरान कार की तलाशी लेने पर कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.