बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेड डालने पहुंची थी टीम, बेतिया में शराब माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, लूटकर ले गए जब्त दारू - Bettiah Liquor Mafia - BETTIAH LIQUOR MAFIA

Liquor Mafia attack on Police: बेतिया में शराब कारोबारी और पुलिस आमने-सामने आ गए. जिस पर शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

POLICE TEAM IN BETTIAH
बेतिया में पुलिस टाम पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2024, 11:29 AM IST

Updated : Aug 22, 2024, 1:29 PM IST

बेतिया में शराब तस्करों का हमला (ETV Bharat)

बेतिया:बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में गुरुवार सुबह शराब तस्कर की सूचना पर रेड करने पहुंची पुलिस पर माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल पुलिस कर्मियों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में चल रहा है.

शराब माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा : घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज गुरुवार को एक्साइज ड्यूटी पर पुलिस शिवराजपुर में छापेमारी करने गई. इसी दौरान शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. बताया जाता है कि टीम को माफियाओं ने घेर लिया और उनपर पत्थर बरसाए. इस दौरान शराब माफियाओं को पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

बेतिया में रेड डालने गई थी टीम :इधर घटना के बाद पूरे शिवराजपुर पंचायत में दहशत का माहौल कायम है. वहीं घटना की सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक ने मौके पर दूसरी टीम को भेजा. लेकिन जब तक दूसरी टीम मौके पर पहुंची, शराब तस्कर फरार हो गए थे. हमले के बाद घटनास्थल पर नौतन थाना पुलिस भी पहुंची हुई है.

हमले में कई पुलिसकर्मी घायल : वहीं इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. बेतिया उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम पहुंची हुई है और लगातार शराब माफियाओं की तलाश की जा रही है.

"एक्साइज ड्यूटी पर पुलिस शिवराजपुर में छापेमारी करने गई थी, इसी दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. किसी भी कीमत पर शराब का तस्करी नहीं होने दिया जाएगा. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी."- मनोज कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक, बेतिया

पढ़ें-बेतिया में शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या, शव के पास से भारी मात्रा में शराब की बरामद - Liquor Smuggler Shot Dead

Last Updated : Aug 22, 2024, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details