देहरादून:2 अक्टूबर को (महात्मा गांधी जयंती) जनपद की देसी और विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि गांधी जयंती पर ड्राई डे घोषित किया गया है, जिसके चलते कल शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. वहीं, अगर कहीं भी शराब की दुकान खुली पाई जाएगी, तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आबकारी विभाग ने वसूला 20 लाख रुपए का जुर्माना:जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला ने बताया कि विभाग ने शराब की बोतलों और केन पर छपे मूल्य से अधिक कीमत यानी शराब की ओवर रेटिंग को लेकर अभियान चलाया है, जिसमें देहरादून की अलग-अलग शराब की दुकानों में छापेमारी की गई. इसी बीच अप्रैल से लेकर अभी तक 37 चालान किए गए हैं और दुकान मालिकों पर करीब 20 लाख रुपए का भारी जुर्माना लगाया गया है.