गया : बिहार के गया में 10 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब की बरामदगी हुई है. एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है. शराब की खेप को झारखंड के चतरा से नालंदा के हिलसा को लाया जा रहा था. गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में चली कार्रवाई में उत्पाद विभाग को सफलता मिली है. गिरफ्तार तस्कर झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला बताया गया है.
उत्पाद विभाग की कार्रवाई में मिली सफलता :उत्पाद विभाग की कार्रवाई में यह सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी, कि झारखंड के चतरा जिले से शराब की तस्करी कर गया के मार्ग से ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत जिंदापुर गांव के समीप वाहनों की चेकिंग का अभियान उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शुरू किया गया. इस क्रम में एक पिकअप वाहन को रोका गया. पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें से शराब की खेप मिली.
10 लाख से अधिक की विदेशी शराब बरामद :पिकअप वाहन से 10 लाख से अधिक मूल्य के 101 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया है. वहीं, मौके से एक तस्कर को भी पकड़ा गया है, जिसका नाम नागेश्वर यादव है. यह झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत कर्मी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पूछताछ के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.