नवादा: बिहार में होली पर शराब की खेप को खपाने के लिए शराब धंधेबाज प्रतिदिन तरह-तरह के तरीके खोज रहे हैं. लेकिन उत्पाद विभाग की टीम इनपर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीते दो दिनों से लगातार उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. इस दौरान दो ऑटो में बने तहखानों से भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया.
सघन जांच कर रही पुलिस:वहीं, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार में शराब तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग झारखण्ड की ओर से आने वाले प्रत्येक छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच करती है. इसी दौरान रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने रांची से पटना जा रही परी बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया. साथ ही बस चालक एवं कंडक्टर को भी गिरफ्तार किया.
252 बोतल विदेशी शराब जब्त:उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि समेकित जांच चौकी पर बीती रात रांची से पटना जाने वाली बस परी ट्रेवल्स ( बीआर09एच9401) की जांच उत्पाद बलों द्वारा की गई. इस दौरान बस से पान मसाला के थैले में रखे कुल 252 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया. जब्त शराब की कुल मात्रा 171 लीटर है. वहीं बस चालक रांची निवासी रामप्रकाश तिवारी के पुत्र प्रमोद कुमार एवं साथ मौजूद भोजपुर जिला निवासी प्रताप नारायण सिंह के पुत्र कुमार यशपाल को भी गिरफ्तार किया गया.