बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पटना-रांची बस से 252 बोतल विदेशी शराब जब्त - नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Liquor Recovered In Nawada: नवादा पुलिस ने एक बस से 252 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई रजौली थाना क्षेत्र में की. जहां से गुजर रही पटना-रांची बस में छापेमारी के दौरान शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया.

Liquor Recovered In Nawada
नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 1:15 PM IST

नवादा: बिहार में होली पर शराब की खेप को खपाने के लिए शराब धंधेबाज प्रतिदिन तरह-तरह के तरीके खोज रहे हैं. लेकिन उत्पाद विभाग की टीम इनपर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीते दो दिनों से लगातार उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. इस दौरान दो ऑटो में बने तहखानों से भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया.

सघन जांच कर रही पुलिस:वहीं, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार में शराब तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग झारखण्ड की ओर से आने वाले प्रत्येक छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच करती है. इसी दौरान रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने रांची से पटना जा रही परी बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया. साथ ही बस चालक एवं कंडक्टर को भी गिरफ्तार किया.

252 बोतल विदेशी शराब जब्त:उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि समेकित जांच चौकी पर बीती रात रांची से पटना जाने वाली बस परी ट्रेवल्स ( बीआर09एच9401) की जांच उत्पाद बलों द्वारा की गई. इस दौरान बस से पान मसाला के थैले में रखे कुल 252 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया. जब्त शराब की कुल मात्रा 171 लीटर है. वहीं बस चालक रांची निवासी रामप्रकाश तिवारी के पुत्र प्रमोद कुमार एवं साथ मौजूद भोजपुर जिला निवासी प्रताप नारायण सिंह के पुत्र कुमार यशपाल को भी गिरफ्तार किया गया.

प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू:वहीं, एक दूसरे बस की जांच के दौरान बंगाल से बाढ़ जा रहे अशोक सिंह के पुत्र आर्यन सिंह को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जब्त बस, शराब एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

"तीनों गिरफ्तार शराब धंधेबाजों को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जांच के वक्त मौके पर उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम के अलावे उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद थे." - अरुण कुमार मिश्र, उत्पाद अधीक्षक

इसे भी पढ़े- ऑटो में तहखाना बनाकर हो रही थी शराब की तस्करी, होली में खपाने की थी तैयारी, उत्पाद विभाग ने किया जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details