पटना: बिहार में शराबबंदी है. इसके बाद भी अवैध रूप से देसी शराब की खरीद बिक्री होती. पर्व त्योहार के मौके पर शराब की खरीद बिक्री के मामले बढ़ जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में राजधानी पटना जिलान्तर्गत संघतपर मुसहरी में बड़े पैमाने पर जावा महुआ और देसी शराब को जब्त किया गया. जमीन के अंदर गाड़कर देसी शराब छुपाकर रखी गयी थी.
कारोबारी हो गये फरार: अवैध देसी शराब के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संघत पर मुसहरी में मसौढ़ी थाना की पुलिस और एक्साईज पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था. जहां मिनी शराब की चल रही फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 26 हजार 800 किलो जावा महुआ के साथ 750 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया. छापेमारी के भनक लगते ही शराब बनाने वाले फरार हो गये. किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.