सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी की सोनबरसा पुलिस को शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है. यहां दो तस्कर को 204 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं छापेमारी में एक घर से एक 9 एमएम की पिस्टल और एक सिक्सर भी बरामद हुआ है.
शराब तस्करी की मिली गुप्त सूचना:पुलिस सूत्रों के अनुसार एलटीएफ पुअनि विजय शंकर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि थाना क्षेत्र के पकड़िया में देवेंद्र ठाकुर और उसकी पत्नी नेपाल से नेपाली शराब की तस्करी कर ऑटो और बाइक पर लोड कर ले जा रहे हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोहन कुमार दल बल के साथ बताए गए स्थल पर पहुंच गए. जहा देवेंद्र ठाकुर के घर एक ऑटो खड़ी थी.
आठ शराब माफिया में दो गिरफ्तार: बता दें कि देवेंद्र ठाकुर के घर के बाहर ऑटो के साथ चार बाइक और कुल आठ आदमी मौजूद थे. जैसे ही उन्होनें पुलिस को देख, भागना शुरू कर दिया. पुलिस बल के सहयोग से दो तस्कर को पकड़ लिया गया लेकिन बाकी छह भागने में सफल रहे. पकड़े गए तस्कर की पहचान डुमरा थाना के बलुआ निवासी रामेश्वर राम के पुत्र गौना राम और रामबालक मंडल के पुत्र योगेंद्र कुमार के रूप में हुई हैं.
पंचायत समिति सदस्य के घर से हथियार बरामद: पुलिस ने ऑटो से शराब री 300 एमएल के 680 बोतल जिसकी कुल मात्रा 204 लीटर है वो बरामद की है. वहीं चार बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार दो तस्करों ने बताया कि देवेंद्र ठाकुर अपने सहयोगियों से नेपाल के रास्ते शराब मंगवाकर, चोरी की बाइक और गाड़ियों से जिले भर में डिलीवरी करवाता है.
"देवेंद्र ठाकुर और उसकी पत्नी नेपाल से नेपाली शराब की तस्करी कर ऑटो और बाइक पर लोड कर जिले भर में सप्लाई कराते हैं. हमलोगों को डिलीवरी के बदले मजदूरी दी जाती है."-शराब तस्कर
पंचायत समिति सदस्य पर मुकदमा दर्ज: वहीं पुलिस को देख देवेंद्र ठाकुर घर के पीछे के रास्ते से भाग निकला है. पुलिस को उसके घर से पत्नी गुड़िया के सिरहाने के नीचे से दो हथियार मिला है. उसकी पत्नी पंचायत समिति सदस्य है. पुलिस ने दोनों तस्करों, देवेंद्र ठाकुर और उसकी पत्नी पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं शराब, ऑटो, बाइक और हथियार को जब्त कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पढ़ें-शराब लदी स्कॉर्पियो ने 3 को कुचला, गाड़ी पर लिखा था 'पुलिस', सीतामढ़ी में बवाल - Sitamarhi Road Accident