राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाइनमैन की करंट से मौत, परिजनों का हंगामा, बोले- अचानक बिजली चालू करने से हुआ हादसा - Lineman dies due to electric shock - LINEMAN DIES DUE TO ELECTRIC SHOCK

डूंगरपुर में शनिवार को डिस्कॉम की लापरवाही से उसका ही एक कर्मचारी मौत का शिकार हो गया. डिस्कॉम का लाइनमैन खंभे पर काम कर रहा था, उसी समय बिजली सप्लाई चालू कर दी गई. इससे लाइनमैन की करंट से मौत हो गई.

Lineman dies due to electric shock
लाइनमैन की करंट से मौत, परिजनों का हंगामा (photo etv bharat dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 8:19 PM IST

लाइनमैन की करंट से मौत (video etv bharat dungarpur)

डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के महारावल स्कूल के पास बिजली के खंभे पर फाल्ट दूर करते समय करंट से एक लाइनमैन की मौत हो गई. डिस्कॉम के कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए लाइनमैन के खंभे से उतरने से पहले ही ​सप्लाई चालू कर दी, जिससे यह हादसा हुआ. इधर, लाइनमैन की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और डिस्कॉम पर लापरवाही के आरोप लगाए. बिजली निगम ऑफिस पर एसई का घेराव कर दिया. दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 33 केवी ग्रिड स्टेशन से शहर की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी.

कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि सुरपुर गांव निवासी विनायक पुत्र नरेंद्र पाटीदार अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर लाइनमैन लगा हुआ था.शनिवार शाम को विनायक अपनी टीम के साथ शहर के महारावल स्कूल के पास बिजली के खंभे पर फाल्ट ठीक कर रहा था. इस दौरान अचानक बिजली की सप्लाई शुरू हो गई. इससे विनायक करंट की चपेट में आ गया और वह खंभे से नीचे गिर गया. साथी कार्मिक उसे लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर परिजन और ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे और डिस्कॉम कार्मिकों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

पढें: बाड़ी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने डिस्कॉम पर लगाया लापरवाही का आरोप

इधर शव को मोर्चरी में रखवाने के बाद परिजन बिजली निगम के ऑफिस पहुंचे. यहां उन्होंने एसई का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया. परिजन और ग्रामीण लाइन चालू करवाने वाले दोषी कार्मिकों को बुलाने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने 33 केवी ग्रिड स्टेशन से शहर की सप्लाई भी बंद कर दी. दोषी कार्मिकों को बुलाने और कार्रवाई नहीं होने तक सप्लाई चालू नहीं करने की बात कही. डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता और पुलिस परिजनों को देर तक समझाने का प्रयास करते रहे. कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details