राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, करंट की चपेट में आने से महिला ने तोड़ा दम - Lightning in Bundi - LIGHTNING IN BUNDI

Bundi Several Died and Injured, राजस्थान के बूंदी से बड़ी खबर सामने आई है. शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर घायल हैं. वहीं, एक महिला की भी करंट की टपेट में आने से मौत हो गई.

Lightning in Bundi
आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 7:11 PM IST

बूंदी. जिले के डाबी थाना क्षेत्र के पटपड़िया के नजदीक भुजर घाटे पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाबी थाना पुलिस ने तीनों मृतकों को डाबी सीएसची पहुंचाया, जहां मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया. शुक्रवार दोपहर को अचानक मौसम बिगड़ने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.

डाबी एसएचओ अनिल जोशी ने बताया कि शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के दौरान मतदान करने के बाद कुछ लोग डाबी क्षेत्र मे गुजरघाटा पटपड़िया की तरफ आए थे. इसी दौरान अचानक मौसम बदल गया, जिससे तेज बरसात और आंधी से बचने के लिए तीन लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर तीनों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग घायल हो गए. तीनों मृतक चतरा पुत्र अमरा भील, देवा पुत्र पेमा भील और सोहन पुत्र कान्हा भील गुजरकला थाना भैंसरोडगढ के निवासी हैं.

पढ़ें :राजस्थान के अनूपगढ़ में ओवरटेक करते समय कार ट्रक से टकराई, 6 लोगों की मौत - BIG ACCIDENT IN ANUPGARH Rajasthan

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत : दूसरी ओर भगवानपुरा में सुगना बाई पति गोरू लाल कराड की हाई टेंशन लाइन गिरने से मौत हो गई. ग्रामीणो ने बताया कि तेज आंधी के चलते बिजली का तार टूटकर महिला पर गिर गया. हादसे के बाद बिजली विभाग को सूचना भी दी थी, लेकिन काफी देर तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. पुलिस मृतका के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई.

मुख्यमंत्री कोष से चार-चार लाख की राशि स्वीकृत : डाबी पुलिस थाना प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि रावतभाटा एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने दूरभाष पर हुई चर्चा में मुख्यमंत्री कोष से तीनों मृतको को चार-चार लाख सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details