हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से 11 साल की बच्ची घायल, सीसीटीवी में कैद वारदात - Accident in Gurugram

Lift fell in Gurugram: गुरुग्राम की रहेजा वेदांता सोसाइटी एक बार फिर चर्चा में है. यहां तीसरी मंजिल से लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई. इस हादसे में लिफ्ट में मौजूद बच्ची घायल हो गई.

Lift fell in Gurugram
Lift fell in Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2024, 7:27 AM IST

Updated : Aug 24, 2024, 9:13 AM IST

गुरुग्राम की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से 11 साल की बच्ची घायल (Etv Bharat)

गुरुग्राम: सेक्टर 108 की रहेजा वेदांता सोसाइटी एक बार फिर विवादों में आ गई है. मेंटेनेंस में की गई लापरवाही का खामियाजा इस बार 11 साल की बच्ची हिरण्या को भुगतना पड़ा है. सोसाइटी के टावर एच की लिफ्ट गिरने से 11 साल की मासूम घायल हो गई. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. लिफ्ट गिरने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. सूचना मिलते ही सोसाइटी और आरडब्ल्यूए के लोग मौके पर पहुंचे.

गुरुग्राम में लिफ्ट गिरने से हादसा: आरोप है कि आरडब्ल्यूए ने मेटिनेस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय एजेंसी का बचाव करना शुरू कर दिया. दरअसल गुरुग्राम सेक्टर 108 की रहेजा वेदांता सोसाइटी की रहने वाली 11 साल की हिरण्या खुराना निजी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा है. रोजाना की तरह वो 20 अगस्त की शाम को ट्यूशन जा रही थी. तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर जाने के लिए जब वो लिफ्ट में गई तो लिफ्ट टूट गई.

तीसरी मंजिल से लिफ्ट गिरने पर बच्ची घायल: बच्ची ने बताया कि लिफ्ट का गेट बंद होने के बाद अचानक लिफ्ट फ्री होकर नीचे गिर गई. जिसके बाद हिरण्या नीचे गिर गई और उसके पैर में चोट लग गई. जब लिफ्ट रुकी और गेट खुला तो किसी तरह हिरण्या घुटनों के बल चलकर बाहर आई और दूसरी लिफ्ट के सहारे वापस अपने फ्लैट में आ गई. इसकी जानकारी हिरण्या ने अपने परिजनों को दी.

RWA पर परिजनों के गंभीर आरोप: पीड़िता की मां हिमिका खुराना ने बताया कि इस घटना की जानकारी जब सोसाइटी निवासियों और आरडब्ल्यूए को मिली तो वो मौके पर पहुंचे. आरोप है कि इस मामले में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मेंटेनेंस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पीछे हट गई और एजेंसी का साथ देने लगी. वहीं सोसाइटी निवासियों ने कहा कि इस घटना से हर कोई सदमे में है. ये घटना तीसरी मंजिल से हुई है. अगर ये लिफ्ट तीसरे फ्लोर के और ऊपर से गिरती तो बड़ा हादसा हो जाता. सोसाइटी निवासियों ने मेंटेनेंस एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

विवादों में रही है रहेजा वेदांता सोसाइटी: आपको बता दें कि रहेजा वेदांता सोसाइटी शुरू से ही विवादों में रही है. सोसाइटी पहले बेसमेंट में पानी भरने को लेकर विवादों में रही है और इसके अलावा लिफ्ट को लेकर भी विवाद रहा है. लिफ्ट में आवाज आना और जर्क मारते हुए चलना आम बात है. वहीं मामले में आरडब्ल्यूए का पक्ष नहीं मिल पाया है. फिलहाल मामला प्रशासन तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- शराब पीने से रोका तो पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार, भेष बदलकर रह रहा था वृंदावन - Wife murder in Gurugram

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर - Firing in Rewari

Last Updated : Aug 24, 2024, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details