ETV Bharat / state

फरीदाबाद में आप और कांग्रेस की एक ही पार्षद कैंडिडेट, जानें किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी हरविंदर कौर - HARYANA MC ELECTIONS 2025

फरीदाबाद में आप और कांग्रेस ने एक ही महिला को अपना प्रत्याशी बनाया है. पूर्व विधायक की पैरवी पर कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार.

Haryana MC Elections 2025
Haryana MC Elections 2025 (Congress and AAP Party)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2025, 11:58 AM IST

Updated : Feb 17, 2025, 12:15 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा निकाय चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में फरीदाबाद के वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने एक ही महिला को अपना उम्मीदवार बनाया है. दरअसल, यह सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है. आम आदमी पार्टी ने पहले हरविंदर कौर को अपना प्रत्याशी घोषित किया. इसके बाद कांग्रेस ने भी इसी महिला को टिकट दिया है.

कांग्रेस-AAP ने एक ही महिला को दिया टिकट: हरविंदर कौर के पति हरजिंदर कौर पिछले कई सालों से आम आदमी पार्टी से जुड़े थे. लेकिन 2024 विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस में शामिल हो गए. NIT से पहले कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने उनको कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया था. हालांकि नीरज शर्मा 2024 विधानसभा चुनाव हार गए. जिसके कुछ दिनों बाद हरजिंदर कौर फिर से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद वह पार्षद चुनाव की तैयारी में जुट गए और इसी बीच इस सीट को महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया. जिसके चलते कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हरजिंदर कौर को पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे दिया.

Haryana MC Elections 2025
फरीदाबाद में आप और कांग्रेस की एक ही पार्षद कैंडिडेट (Etv Bharat)

पहले आप ने जारी की लिस्ट: वहीं, 15 फरवरी को आम आदमी पार्टी की सूची जारी की गई है. जिसमें वार्ड नंबर 9 से हरजिंदर कौर का नाम शामिल था. जबकि इसके अगले दिन 16 फरवरी को देर शाम कांग्रेस की सूची जारी हुई. कांग्रेस उम्मीदवार की लिस्ट में भी हरविंदर कौर को टिकट दिया गया. हरविंदर कौर को टिकट दिलाने की पैरवी पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने की थी. अब महिला उम्मीदवार के पति आम आदमी पार्टी में शामिल हैं. लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को कांग्रेस से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

किस पार्टी से लड़ेंगी हरविंदर कौर: हरजिंदर सिंह कौर ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हो गए थे. लेकिन फिर कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को वार्ड नंबर 9 से चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी में आवेदन किया. जिसके बाद प्रत्याशियों की सूची में उनकी पत्नी का नाम शामिल था. उधर पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने भी उनकी पत्नी का नाम कांग्रेस के आला अधिकारियों को भेज दिया था. जिसके बाद उनकी पत्नी को टिकट दिया गया. अब हरजिंदर कौर ने अपनी पत्नी हरविंदर कौर को कांग्रेस से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस में आमने-सामने की टक्कर! 7 में मुकाबला फाइनल, जानें कौन किसे दे रहा चुनौती

ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव: भाजपा की एक और लिस्ट जारी, मानेसर और सिरसा से प्रत्याशी घोषित

फरीदाबाद: हरियाणा निकाय चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में फरीदाबाद के वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने एक ही महिला को अपना उम्मीदवार बनाया है. दरअसल, यह सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है. आम आदमी पार्टी ने पहले हरविंदर कौर को अपना प्रत्याशी घोषित किया. इसके बाद कांग्रेस ने भी इसी महिला को टिकट दिया है.

कांग्रेस-AAP ने एक ही महिला को दिया टिकट: हरविंदर कौर के पति हरजिंदर कौर पिछले कई सालों से आम आदमी पार्टी से जुड़े थे. लेकिन 2024 विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस में शामिल हो गए. NIT से पहले कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने उनको कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया था. हालांकि नीरज शर्मा 2024 विधानसभा चुनाव हार गए. जिसके कुछ दिनों बाद हरजिंदर कौर फिर से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद वह पार्षद चुनाव की तैयारी में जुट गए और इसी बीच इस सीट को महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया. जिसके चलते कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हरजिंदर कौर को पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे दिया.

Haryana MC Elections 2025
फरीदाबाद में आप और कांग्रेस की एक ही पार्षद कैंडिडेट (Etv Bharat)

पहले आप ने जारी की लिस्ट: वहीं, 15 फरवरी को आम आदमी पार्टी की सूची जारी की गई है. जिसमें वार्ड नंबर 9 से हरजिंदर कौर का नाम शामिल था. जबकि इसके अगले दिन 16 फरवरी को देर शाम कांग्रेस की सूची जारी हुई. कांग्रेस उम्मीदवार की लिस्ट में भी हरविंदर कौर को टिकट दिया गया. हरविंदर कौर को टिकट दिलाने की पैरवी पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने की थी. अब महिला उम्मीदवार के पति आम आदमी पार्टी में शामिल हैं. लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को कांग्रेस से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

किस पार्टी से लड़ेंगी हरविंदर कौर: हरजिंदर सिंह कौर ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हो गए थे. लेकिन फिर कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को वार्ड नंबर 9 से चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी में आवेदन किया. जिसके बाद प्रत्याशियों की सूची में उनकी पत्नी का नाम शामिल था. उधर पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने भी उनकी पत्नी का नाम कांग्रेस के आला अधिकारियों को भेज दिया था. जिसके बाद उनकी पत्नी को टिकट दिया गया. अब हरजिंदर कौर ने अपनी पत्नी हरविंदर कौर को कांग्रेस से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव: बीजेपी-कांग्रेस में आमने-सामने की टक्कर! 7 में मुकाबला फाइनल, जानें कौन किसे दे रहा चुनौती

ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव: भाजपा की एक और लिस्ट जारी, मानेसर और सिरसा से प्रत्याशी घोषित

Last Updated : Feb 17, 2025, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.