ETV Bharat / state

अमेरिका से डिपोर्ट हरियाणवी अमृतसर से वोल्वो बसों में आए, पहले हरियाणा सरकार ने भेजी थी कैदी वैन - HARYANA YOUTH DEPORTED FROM AMERICA

Haryana Youth Deported From America: अमेरिका से डिपोर्ट हरियाणा के युवकों को अमृतसर एयरपोर्ट से वोल्वो बसों में लाया गया. जानें पूरा विवाद.

Bus Controversy on Haryana Youth Deported
Bus Controversy on Haryana Youth Deported (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2025, 1:15 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 1:36 PM IST

अंबाला: अमेरिका अब तक हरियाणा के 110 युवकों को डिपोर्ट कर चुका है. रविवार को तीसरे जत्थे में अमेरिका ने 112 भारतीयों को डिपोर्ट किया. अमेरिका का जहाज एक बार फिर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. वेरिफिकेशन के बाद वहां से वोल्वो बसों में हरियाणा के युवाओं को लाया गया. इससे पहले हरियाणा सरकार ने अमेरिका से डिपोर्ट युवाओं को लाने के लिए कैदी बस भेजी थी. जिस पर पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सवाल उठाए थे.

अमेरिका से डिपोर्ट हरियाणवियों के लिए हरियाणा सरकार ने भेजी वोल्वो बसें: मामला संज्ञान में आने के बाद हरियाणा सरकार ने अब वोल्वो बस भेजी हैं. रविवार को अमेरिका ने वहां अवैध रूप से रह रहे भारतीयों का तीसरा जत्था भेजा. 112 भारतीयों के जत्थे में सबसे ज्यादा लोग हरियाणा के थे. जिन्हें हरियाणा लाने के लिए सरकार ने वोल्वो बसें भेजी. इससे पहले बीजेपी सरकार ने डिपोर्टियों को लाने के लिए कैदियों वाली बसें भेजी थी. जिस पर पंजाब के मंत्री ने हरियाणा सरकार और परिवहन मंत्री अनिल विज पर सवाल उठाए थे.

अमेरिका से डिपोर्ट हरियाणवी अमृतसर से वोल्वो बसों में आए (Etv Bharat)

पहले भेजी थी कैदियों की बसें, पंजाब के मंत्री ने उठाया था सवाल: पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा था "डिपोर्ट होने वाले लोग अपराधी नहीं है. वो हमारे ही भाई-बहन हैं. उनके लिए इस तरह की बसे भेजना उचित नहीं. हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. अमेरिका से भेजे गए हरियाणा के युवाओं को ले जाने के लिए हरियाणा ने कैदी वैन भेजी है. क्या हरियाणा के पास कोई ढंग की बस नहीं है? ये युवा अमेरिका में आरोपी हैं. हरियाणा में नहीं. मुझे ये देखकर बड़ा दुख हुआ.

अमृतसर एयरपोर्ट से वोल्वो बसों में आए हरियाणा के लोग: हरियाणा के परिवहन मंत्री से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी. अब इस पर अमल किया जाएगा. पंजाब के मंत्री ने जो सवाल उठाए थे. उसका असर भी इस बार देखने को मिला. इस बार हरियाणा सरकार ने अमेरिका से आए हरियाणा के युवकों के लिए वोल्वो बसें भेजी हैं. पंजाब हरियाणा में बस विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका से डिपोर्ट किये गये प्रवासियों को 'कैदी वाहन' में ले गये हरियाणा! पंजाब के मंत्री ने जताई कड़ी आपत्ति - US DEPORTS ILLEGAL MIGRANTS

ये भी पढ़ें- दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला: कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जताया दुख, अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया - DELHI RAILWAY STATION STAMPEDE CASE

अंबाला: अमेरिका अब तक हरियाणा के 110 युवकों को डिपोर्ट कर चुका है. रविवार को तीसरे जत्थे में अमेरिका ने 112 भारतीयों को डिपोर्ट किया. अमेरिका का जहाज एक बार फिर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. वेरिफिकेशन के बाद वहां से वोल्वो बसों में हरियाणा के युवाओं को लाया गया. इससे पहले हरियाणा सरकार ने अमेरिका से डिपोर्ट युवाओं को लाने के लिए कैदी बस भेजी थी. जिस पर पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सवाल उठाए थे.

अमेरिका से डिपोर्ट हरियाणवियों के लिए हरियाणा सरकार ने भेजी वोल्वो बसें: मामला संज्ञान में आने के बाद हरियाणा सरकार ने अब वोल्वो बस भेजी हैं. रविवार को अमेरिका ने वहां अवैध रूप से रह रहे भारतीयों का तीसरा जत्था भेजा. 112 भारतीयों के जत्थे में सबसे ज्यादा लोग हरियाणा के थे. जिन्हें हरियाणा लाने के लिए सरकार ने वोल्वो बसें भेजी. इससे पहले बीजेपी सरकार ने डिपोर्टियों को लाने के लिए कैदियों वाली बसें भेजी थी. जिस पर पंजाब के मंत्री ने हरियाणा सरकार और परिवहन मंत्री अनिल विज पर सवाल उठाए थे.

अमेरिका से डिपोर्ट हरियाणवी अमृतसर से वोल्वो बसों में आए (Etv Bharat)

पहले भेजी थी कैदियों की बसें, पंजाब के मंत्री ने उठाया था सवाल: पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा था "डिपोर्ट होने वाले लोग अपराधी नहीं है. वो हमारे ही भाई-बहन हैं. उनके लिए इस तरह की बसे भेजना उचित नहीं. हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. अमेरिका से भेजे गए हरियाणा के युवाओं को ले जाने के लिए हरियाणा ने कैदी वैन भेजी है. क्या हरियाणा के पास कोई ढंग की बस नहीं है? ये युवा अमेरिका में आरोपी हैं. हरियाणा में नहीं. मुझे ये देखकर बड़ा दुख हुआ.

अमृतसर एयरपोर्ट से वोल्वो बसों में आए हरियाणा के लोग: हरियाणा के परिवहन मंत्री से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी. अब इस पर अमल किया जाएगा. पंजाब के मंत्री ने जो सवाल उठाए थे. उसका असर भी इस बार देखने को मिला. इस बार हरियाणा सरकार ने अमेरिका से आए हरियाणा के युवकों के लिए वोल्वो बसें भेजी हैं. पंजाब हरियाणा में बस विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका से डिपोर्ट किये गये प्रवासियों को 'कैदी वाहन' में ले गये हरियाणा! पंजाब के मंत्री ने जताई कड़ी आपत्ति - US DEPORTS ILLEGAL MIGRANTS

ये भी पढ़ें- दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला: कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जताया दुख, अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया - DELHI RAILWAY STATION STAMPEDE CASE

Last Updated : Feb 17, 2025, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.