सासाराम : बिहार के रोहतास में डबल मर्डर के 27 साल पुराने मामले में सुनवाई करते हुए एडीजे-4 की अदालत ने 19 अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके बाद सिविल कोर्ट सासाराम में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
27 साल पुराना डबल मर्डर: यह मामला 12 अक्टूबर 1997 को बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर में दो लोगों की हत्या से जुड़ा है. कोर्ट ने इस मामले में 19 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस पूरे मामले में 27 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था, जिनमें से तीन नाबालिग थे. वहीं, लंबी कानूनी प्रक्रिया और मुकदमा चलने की वजह से कुछ अभियुक्तों का निधन भी हो चुका था. इस 28 साल पुराने मामले में अब जाकर न्यायालय ने सजा सुनाई है.
19 अभियुक्तों को आजीवन कारावास :19 दोषियों में प्रमुख अभियुक्तों में उमाशंकर महतो, बलि महतो, संतन महतो, रमेंद्र महतो, अर्जुन महतो, हीरा राम महतो, दशरथ महतो, रामचंद्र महतो, अशोक महतो, गुपूत महतो, रामनाथ महतो, अरुण महतो, रामाशीष महतो, उमेश महतो, सुनील महतो, राजेश्वर महतो, प्रेमचंद महतो, परमानन्द शर्मा, और विश्वनाथ महतो शामिल हैं. सभी अभियुक्त ग्राम आलमपुर, थाना शिवसागर, जिला रोहतास के निवासी हैं.