नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गोल मार्केट का दौरा किया. जहां उन्होंने गोल मार्केट में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास चौराहे पर हाथी के परिवार सहित अन्य मुर्तियों का अनावरण भी किया. इस बात की जानकारी उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया X पर दी है.
सोशल मीडिया पर उन्होंने दोनों जगह के फोटो भी शेयर कर लिखा है कि प्रतिष्ठित गोल मार्केट में चल रहे जीर्णोद्धार की समीक्षा की, जो जल्द ही भारत की महिला उपलब्धि हासिल करने वालों को समर्पित एक संग्रहालय बन जाएगा. एलजी ने कहा कि एक दशक से अधिक समय से उपेक्षा की स्थिति में पड़ा गोल मार्केट भारत की समृद्ध विरासत और दिल्ली के विकास का एक प्रमाण है.
उन्होंने कहा कि एनडीएमसी द्वारा विकसित की जा रही यह परियोजना विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भारतीय महिलाओं के योगदान का सम्मान करने वाला अपनी तरह का पहला संग्रहालय होगा. हमें उम्मीद है कि पुनर्विकसित गोल मार्केट अगले साल तक दिल्ली के लोगों के लिए खुल जाएगा.