दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

5,000 छात्रों के साथ एलजी ने 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया, कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को किया सम्मानित - Har Ghar Tiranga Rally - HAR GHAR TIRANGA RALLY

Har Ghar Tiranga Abhiyan: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एनडीएमसी स्कूलों के 5,000 छात्रों के साथ 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि देश को जो आजादी मिली है, हमें संभाल कर रखने की जरूरत है.

उपराज्यपाल ने 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया
उपराज्यपाल ने 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 10:22 PM IST

उपराज्यपाल ने 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया (etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को एनडीएमसी के स्कूलों के 5,000 छात्रों के साथ 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया. इसके बाद ही उन्होंने एनडीएमसी चेस्ट पॉलीक्लिनिक आयुर्वेदिक औषधालय का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर वीके सक्सेना ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को सम्मानित किया. एनडीएमसी ने अमन को एनडीएमसी ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया है.

उपराज्यपाल ने कहा कि जिन बच्चों ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया उनमें कितना उत्साह नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी जब भी मिली है वह सस्ते में नहीं मिली है. लाखों लोगों ने उसके लिए कुर्बानियां दी है. बहुत से ऐसे नाम है, जिनको हम जानते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे नाम भी हैं, जिन्होंने कुर्बानियां दी, लेकिन हम जानते भी नहीं है. देश को आजादी मिली है इसलिए हमें आजादी को संभाल कर रखने की जरूरत है.

वीके सक्सेना ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को सम्मानित किया. (etv bharat)

उपराज्यपाल ने कहा कि जिस तरीके से तिरंगा यात्रा में लोगों का जोश दिख रहा है लगता है कि हम बिलकुल सही राह पर चल रहे हैं. इससे पहले द्वारका में भी तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई, वहां पर भी लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. आज एनडीएमसी क्षेत्र में भी हजारों बच्चे इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है हर घर तिरंगा उसी के तहत पूरे दिल्ली में हरेक घर पर एक तिरंगा लहराया जाएगा.

उपराज्यपाल ने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान का उद्देश्य राष्ट्र को एकजुट करना और नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाकर देश के स्वतंत्रता संग्राम को याद करना है. 'हर घर तिरंगा' अभियान का उद्देश्य है कि देश का हर नागरिक अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर आए और उसे फहराए. एलजी ने छात्रों के जज्बे की प्रशंसा की और भारत की आजादी के लिए बलिदान को याद रखने के महत्व पर जोर दिया.

एलजी ने देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला. तिरंगा यात्रा में एनडीएमसी स्कूल के छात्रों ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ कनॉट प्लेस के ए ब्लॉक, इनर सर्कल का मार्ग तय किया. लगभग 5,000 स्कूली छात्र, शिक्षक, अभिभावक, अन्य व्यक्ति और एनडीएमसी के अधिकारी और कर्मचारी पूरे जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रीय ध्वज लेकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details