सीकर: सर्दी की शुरुआत के साथ ही जिले की आबोहवा खराब हो गई है. पिछले दस दिन में सीकर जिले में एक भी दिन प्रदूषण का स्तर सामान्य नहीं रहा है. दो दिन तक जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स इतना खराब हो गया कि सीकर रेड जोन में आ गया. वायु में प्रदूषण बढ़ने से आंखों में जलन के साथ सांस संबंधी रोग बढ़ गए है. बीते एक सप्ताह से सीकर में एक्यूआइ का स्तर 200-300 के आस पास बना हुआ है. यह स्तर नवम्बर माह में पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा है. इसका असर सीधे सांस और नेत्र रोगों की समस्या से जूझ रहे लोगों पर नजर आ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि वाहनों की बढ़ती संख्या सहित कई वजहों से आबोहवा खराब हो रही है. अब यहां के जिम्मेदारों को सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने होंगे.
सीकर में तेज सर्दी का अहसास:सीकर में शनिवार सुबह भी 7 डिग्री से कम तापमान रहने के साथ ही तेज सर्दी पड़ रही है. सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले गुरुवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 6 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.5 और अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया था. जिले में भले ही पिछले दो-तीन दिनों से कोहरा कम छाया हो, लेकिन यहां सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है.
पढ़ें: खतरनाक हुई अलवर व भिवाड़ी की आबोहवा, 400 के पार पहुंचा AQI लेवल, आखों मेें होने लगी जलन
बढ़ता प्रदूषण बिगाड़ रहा हवा:पर्यावरणविद अरुणा शेखावत के अनुसार सर्दियों में प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण हवा के घनत्व का बढ़ना और तापमान का कम होना है. हवा के घनत्व के बढ़ने और तापमान के कम होने कारण प्रदूषण नीचे ही रह जाता है. ठंडी हवा सघन होती है और गर्म हवा की तुलना में धीमी गति से चलती है. कोहरे के साथ प्रदूषण और खतरनाक गैसें मिलकर एक खतरनाक मिश्रण बना देती हैं. प्रदूषण के बहुत ही बारीक कण सांस के जरिए फेफड़ों तक पहुंचते हैं. इस प्रकार के कण लंबे समय तक वातावरण में रहने से कैंसर तक का कारण बन जाता है.
हवा की दिशा बदली:गर्मी और सर्दी की हवा की दिशा में भी अंतर होता है. सर्दी के मौसम में हवा की दिशा बदलकर उत्तर-पश्चिम की ओर हो जाती हैं. ऐसे में रेगिस्तान और मैदानी इलाकों से आने वाली धूल भरी हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. इसके अलावा सर्दी में हवा की रफ्तार कम होने और घनत्व अधिक होने की वजह से गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषक तत्व भवन निर्माण के दौरान उड़ने वाली धूल, पटाखों से निकलने वाले प्रदूषकों को जमने में मदद मिलती है. ऐसे में यहां आने वाले प्रदूषक तत्व भी सर्दी के मौसम में यहां फंसे रह जाते हैं, जिससे लोगों की सांसों पर संकट आता है.