सागर।जिले की गढ़ाकोटा रेंज के करीब आधा दर्जन गांवों में तेंदुए की दहशत के चलते ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ रहा है. दरअसल कुमेरिया गांव में तेंदुए ने खेत में काम कर रहे एक किसान को हमला कर घायल कर दिया था और भाग गया था. इसके बाद आसपास के इलाकों में तेंदुए की काफी तलाश की गयी, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चला है. 2 दिन बीतने पर तेंदुए का कोई सुराग न मिलने पर ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. हालांकि वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है.
ड्रोन से तेंदुए की तलाश की जा रही है और पिंजरा भी लगाया गया है, लेकिन तेंदुआ अभी तक वन विभाग के हाथ नहीं लगा है. माना जा रहा है कि टाइगर रिजर्व से तेंदुआ गढ़ाकोटा रेंज तरफ आया होगा. संभावना व्यक्त की जा रही है कि हमला करने के बाद इलाके से निकल गया हो.
किसान पर तेंदुए का हमला
जिले के गढ़ाकोटा थाने के कुमेरिया गांव में एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है. किसान पर हमला कर तेंदुआ रफूचक्कर हो गया है. वन विभाग ड्रोन से तेंदुए की तलाश में जुटी है. दरअसल गढ़ाकोटा के कुमेरिया गांव में गुरुवार को तेंदुए ने किसान हल्लेभाई पर हमला कर दिया. किसान हल्लेभाई अपने खेत पर काम कर रहा था. तभी अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. किसान के परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर भागे और घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग तत्काल मौके पर पहुंचा और तेंदुए की तलाश में जुट गया.