ETV Bharat / state

बुंदेलखंड की गायिका का महाकुंभ पर बुंदेली गीत, सुनकर दौड़े-दौड़े जाएंगे प्रयागराज - BUNDELI SONG ON MAHA KUMBH

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की प्रियंका पांडे ने महाकुंभ पर एक बुंदेली गीत गाया है. सुनिए प्रियंका पांडे का ये बुंदेली गीत.

BUNDELI SONG ON MAHA KUMBH
बुंदेलखंड की गायिका का बुंदेली गीत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 6:18 PM IST

छतरपुर: महाकुंभ प्रयागराज सनातन प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा पुण्य उत्सव है. इस उत्सव को लेकर कुंभ स्नान के लिए देश-दुनिया से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं और स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की प्रसिद्ध गायिका प्रियंका पांडे ने महाकुंभ पर एक बुंदेली गीत तैयार किया है. प्रियंका बुंदेली गीत सुनाकर कुम्भ स्नान से जुड़ी कहानी और लाभ बता रही हैं.

बुंदेलखंड की प्रियंका का बुंदेली गीत

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. देश-दुनिया के लोग आस्था की डुबकी लगाने कुंभ जा रहे हैं. इस कुंभ में देशभर के कई बड़े साधु-संतों का भी जमावड़ा लगा है. ऐसे में कुंभ में पहुंचे लोग उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. दरअसल, 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन होगा. यानी कुल 45 दिन का यह धार्मिक आयोजन चलेगा. वही इस आयोजन को लेकर बुंदेलखंड की प्रसिद्ध गायिका प्रियंका पांडे ने बुंदेली में धर्म प्रेमियों को कुंभ की ओर आकर्षित करने के लिए गीत गाया है.

महाकुंभ का बुंदेली गीत (ETV Bharat)

'प्रयागराज में कुंभ को मेला सो, गंगा जू को घाट भले' गीत के बोल के माध्यम से कुंभ स्नान और कुंभ क्यों जाना चाहिए, इसकी जानकारी दी है. वहीं जिले की प्रसिद्ध गायिका प्रियंका पांडे ने अपने गीत के माध्यम से सभी धर्म प्रेमियों को महाकुंभ में शामिल होने का आवाहन भी किया है.

लोगों से कुंभ स्नान का आवाहन

वहीं छतरपुर जिले की खेरी निवासी बुंदेली गायिका प्रियंका पांडे बताती हैं कि "देश दुनिया भर से लोग कुंभ में स्नान करने जा रहे हैं, लेकिन जो लोग नहीं जा रहे हैं. उनके लिए गीत के माध्यम से अपील और आवाहन किया है. प्रियंका ने कहा कि इससे पहले मैं कोरोना काल, जनसंख्या नियंत्रण, पर्यावरण जागरूकता, पानी बचाओ अभियान, बेटी बचाओ अभियान, वृक्षारोपण, लाड़ली बहना पर जागरूकता गीत, रोजगार गारंटी योजना, राम मंदिर निर्माण और, स्वच्छता अभियान पर गीत गा चुकी है.

इसके अलावा भी कई सरकारी योजनाओं पर, आईडी आधार और आयुष्मान कार्ड जागरूकता जैसे लगभग 50 से अधिक योजनाओं पर जागरूकता गीत गा चुकी हूं."

छतरपुर: महाकुंभ प्रयागराज सनातन प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा पुण्य उत्सव है. इस उत्सव को लेकर कुंभ स्नान के लिए देश-दुनिया से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं और स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की प्रसिद्ध गायिका प्रियंका पांडे ने महाकुंभ पर एक बुंदेली गीत तैयार किया है. प्रियंका बुंदेली गीत सुनाकर कुम्भ स्नान से जुड़ी कहानी और लाभ बता रही हैं.

बुंदेलखंड की प्रियंका का बुंदेली गीत

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. देश-दुनिया के लोग आस्था की डुबकी लगाने कुंभ जा रहे हैं. इस कुंभ में देशभर के कई बड़े साधु-संतों का भी जमावड़ा लगा है. ऐसे में कुंभ में पहुंचे लोग उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. दरअसल, 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन होगा. यानी कुल 45 दिन का यह धार्मिक आयोजन चलेगा. वही इस आयोजन को लेकर बुंदेलखंड की प्रसिद्ध गायिका प्रियंका पांडे ने बुंदेली में धर्म प्रेमियों को कुंभ की ओर आकर्षित करने के लिए गीत गाया है.

महाकुंभ का बुंदेली गीत (ETV Bharat)

'प्रयागराज में कुंभ को मेला सो, गंगा जू को घाट भले' गीत के बोल के माध्यम से कुंभ स्नान और कुंभ क्यों जाना चाहिए, इसकी जानकारी दी है. वहीं जिले की प्रसिद्ध गायिका प्रियंका पांडे ने अपने गीत के माध्यम से सभी धर्म प्रेमियों को महाकुंभ में शामिल होने का आवाहन भी किया है.

लोगों से कुंभ स्नान का आवाहन

वहीं छतरपुर जिले की खेरी निवासी बुंदेली गायिका प्रियंका पांडे बताती हैं कि "देश दुनिया भर से लोग कुंभ में स्नान करने जा रहे हैं, लेकिन जो लोग नहीं जा रहे हैं. उनके लिए गीत के माध्यम से अपील और आवाहन किया है. प्रियंका ने कहा कि इससे पहले मैं कोरोना काल, जनसंख्या नियंत्रण, पर्यावरण जागरूकता, पानी बचाओ अभियान, बेटी बचाओ अभियान, वृक्षारोपण, लाड़ली बहना पर जागरूकता गीत, रोजगार गारंटी योजना, राम मंदिर निर्माण और, स्वच्छता अभियान पर गीत गा चुकी है.

इसके अलावा भी कई सरकारी योजनाओं पर, आईडी आधार और आयुष्मान कार्ड जागरूकता जैसे लगभग 50 से अधिक योजनाओं पर जागरूकता गीत गा चुकी हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.