Mp Milk Rates : भारत की प्रमुख दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने उपभोक्ताओं को राहत दी है. अमूल ने शुक्रवार 24 जनवरी को अपने 1 लीटर दूध पैक की कीमत में 1 रुपए की कटौती करने की घोषणा की. इस कटौती का असर 26 जनवरी से देखने मिलेगा और अब एक लीटर के अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी-स्पेशल के पैकेट नई एमआरपी के साथ बाजार में आएंगे.
शुक्रवार को गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने घोषणा करते हुए कहा, '' अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी-स्पेशल 1 किलोग्राम पैक में दूध की कीमतों में 1 रु की कमी करने का फैसला किया है.''
Amul has reduced the price of milk by Re 1 in Amul Gold, Amul Taza and Amul Tea Special 1 kg pack: Gujarat Co-operative Milk Marketing Federation's Managing Director Jayen Mehta
— ANI (@ANI) January 24, 2025
(File photo) pic.twitter.com/MoxCCB4ljS
अमूल ने जून 2024 में बढ़ाए थे दूध के दाम
अमूल नाम से दूध बेचने वाली गुजरात की कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने 3 जून 2024 से देशभर में दूध की कीमतों को 2 रु तक बढ़ा दिया था. दूध के दाम बढ़ाए जाने का कारण बताते हुए अमूल ने कहा था, '' दूध उत्पादन और संचालन लागत बढ़ने की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.''
क्या सांची घटाएगा दूध के दाम?
इसके पहले जून में अमूल द्वारा दूध के दाम बढ़ाए जाने के कुछ ही दिनों बाद सांची ने भी अपने रेट 2 रु तक बढ़ा दिए थे. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या एक बार फिर अमूल के नक्शे कदम पर चलते हुए सांची भी दूध की दरों में कमी करेगा? गौरतलब है कि सांची ने 17 जुलाई 2024 को दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की थी.
यह भी पढ़ें -नहीं होगा विलय, अब सांची दूध देगा अमूल को कड़ी टक्कर, पड़ोसी राज्यों में बिजनेस बढ़ाने की ये है रणनीति
मध्य प्रदेश में अमूल दूध की सबसे ज्यादा खपत कहां?
बता दें कि, मध्य प्रदेश में अमूल दूध की सबसे ज्यादा खपत इंदौर में होती है. अमूल के 2024 के आंकड़े बताते हैं कि रोजाना इंदौर में 3 लाख लीटर अमूल दूध की बिक्री होती है. त्योहार के मौके पर ये कई गुना बढ़ जाती है. वहीं राजधानी भोपाल के साथ जबलपुर और ग्वालियर में 50 हजार से 80 हजार लीटर के बीच दूध बिकता है. बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां पैकेट के बजाय खुला दूध ज्यादा बिकता है.
मध्य प्रदेश में अमूल दूध के नए दाम
प्रोडक्ट (1 ली.) | पुराने रेट (रु) | नए रेट (रु) |
अमूल ताजा | 54 | 53 |
अमूल गोल्ड | 66 | 65 |
अमूल टी स्पेशल | 62 | 61 |
नोट- नई दरें 26 जनवरी से लागू होंगी |