गरियाबंद : जिले में तेंदुए के रिहायशी इलाकों में घूमने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार रात तकरीबन 12:25 बजे पैरी कालोनी में तेंदुए को देखा गया. तेंदुए की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. तेंदुए के मूवमेंट की खबर लगते ही इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
तेंदुए की तस्वीरें सामने आने से फैली दहशत : गरियाबंद के वार्ड नंबर 1 स्थित पैरी नगर, जो नेशनल हाईवे 130 से लगा हुआ है, वहां तेंदुए को देखा गया है. तेंदुआ आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज में शिकार की तलाश में भटकते और फिर एक शिकार पर झपटते भी नजर आ रहा है. तेंदुए की चहलकदमी सीसीटीवी में 47 सेकंड तक कैद हुई है.
रिहायशी इलाके में तेंदुआ नजर आने से हड़कंप (ETV Bharat)
रात को दुकान के बाहर कुत्तों के जोर जोर से भौंकने की आवाज आ रही थी. यहां आए दिन तेंदुआ दिखाई देता रहता है. इसलिए शक होने पर मैंने सीसीटीवी की रिकार्डिंग चेक की, जिसमें तेंदुआ रात को दुकान के सामने काफी देर तक घूमता और बैठा हुआ दिखाई दिया. : विजय सिंह, निवासी पैरी नगर
लोगों में तेंदुए की दहशत :तेंदुए की चहलकदमी का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद से ही आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. गरियाबंदके पैरी कॉलोनी, पानी टंकी एरिया, अस्पताल वार्ड, चितवाढोंगरी और मजारकट्टा क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं. यहां तक कि शाम होने के बाद सभी लोग घर के बाहर भी निकलने से बच रहे हैं.
तेंदुए का नगर में लगातार देखा जाना चिंताजनक है. यहां निश्चित रूप से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. वन विभाग को चाहिए कि समय रहते आम नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए फौरन पहल करें और तेंदुए को पकड़े. इसे किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था करे. अन्यथा कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. : संदीप सरकार, पार्षद, वार्ड नंबर 1
परेशान लोगों ने लगाई वन विभाग से गुहार : गरियाबंद शहर के कॉलोनी में तेंदुए का देखा जाना उन लोगों के लिए चिंता का विषय है, जो सुबह और शाम को वॉक के लिए नेशनल हाईवे पर निकलते हैं. जिसके चलते लोगों ने मॉर्निंग और इवनिंग वॉक की जगह ही बदल दी है. स्थानीय रहवासियों का कहना है कि वन विभाग को तेंदुए की समस्या के लिए कुछ करना चाहिए.