पन्ना: दक्षिण वन मंडल शाहनगर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकरिया एवं पिपरिया के पास शिकारी द्वारा वन प्राणी के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में तेंदुआ फंस गया. वन कर्मचारियों ने 23 एवं 24 दिसंबर की दरम्यानी रात गस्त के दौरान तेंदुए को फंसा देखा तुरंत ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी. वन प्राणी चिकित्सक को बुलाया गया और तेंदुओं को ट्रेंकुलाइज कर छुड़ाया गया.
ठंड के मौसम में बढ़ जाते हैं वन प्राणियों के शिकार
अत्यधिक ठंड के मौसम में वन्य प्राणियों के शिकार बढ़ जाते हैं. इसके लिए वन विभाग द्वारा गठित गश्ती दल ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत रात्रि गश्त का गठन किया गया है जो शाहनगर क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में गश्त करता है. गस्ती के दौरान ग्राम टिकरिया एवं पिपरिया के पास खेत की बाड़ी में शिकारी द्वारा वन प्राणी के शिकार के लिए लगाए गए फंदे में तेंदुआ फंस गया.
- पकड़ना था सांभर लेकिन जाल में फंस गया तेंदुआ, सहमे लोग, देखें डराने वाला वीडियो
- फोटोग्राफर ने नाइट विजन कैमरा लगाकर कैप्चर किया तेंदुआ, बुरहानपुर से सामने आया ये वीडियो
गश्ती दल द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई एवं मौके पर रात्रि को ही वन प्राणी चिकित्सक को बुलाकर तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर से बेहोश किया गया एवं उसको फंदे से छुड़ाया गया, तेंदुए का स्वास्थ परीक्षण करते हुए होश आने पर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.